Fashion

Rajasthan Congress chief govind singh dotasra target bhajan lal sharam BJP Gajendra Singh Shekhawat ann | Rajasthan: ‘गजेंद्र शेखावत के CM न बनने पर दुख’, जानें


Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनावों (Rajasthan Elections) में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस (Congress) मजबूती से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में उतरने की तैयारी में जुट चुकी है. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra), प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत लगातार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में 15 सीटों पर जीत का दावा कर रही है.

 

प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि विधानसभा में हमारी हार हुई. हम विपक्ष में आ गए हैं. राजस्थान की  बीजेपी सरकार जनता का कोई काम नहीं कर रही है. सिर्फ और सिर्फ हमारी पूर्व की सरकार पर आरोप लगा रही है. हमारी चिरंजीवी योजना जिसकी देशभर में तारीफ हो रही थी. बीजेपी की सरकार वाले राज्य से भी अधिकारी हमारी चिरंजीवी योजना को देखने आए थे. योजना समझाने आए थे. फिर भी वो कह रहे हैं कि योजना सही नहीं थी. हमारी चिरंजीवी योजना में 25 लख रुपए तक का इलाज मुफ्त था. अब बीजेपी आयुष्मान योजना लेकर आई है, जनता सब समझ रही है.

 

गजेंद्र शेखावत के सीएम न बनने पर दुख- डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि ”राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा. किसी ने भी सोचा था कि भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनेंगे. उनको पर्ची से मुख्यमंत्री बना दिया गया. अब वे हमारे भी मुख्यमंत्री हैं. लेकिन जो मुख्यमंत्री की कतार में खड़े थे. गजेंद्र सिंह शेखावत, मुख्यमंत्री नहीं बने इस बात का मुझे बहुत दुख है. राजेंद्र राठौड़ तो कन्फर्म मुख्यमंत्री थे. लेकिन पता नहीं क्या हुआ. वसुंधरा राजे दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. जनता ने इन लोगों के चेहरे पर मतदान किया था. जीता कर भेजा था. मैं तो यह चाहता हूं कि भजनलाल शर्मा पूरे 5 साल तक मुख्यमंत्री बने रहें.”

 

हमने पेपर लीक मामले में दाखिल की थी चार्जशीट

प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हमारी सरकार ने राइट टू हेल्थ दिया. लेकिन यह लोग कहते हैं. घोटाले और घपलों की सरकार थी. अब यह भजन करने वाली भजन मंडली आई है. जो भजन करेगी. यह लोग हमारी सरकार पर घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. अब तो उन्हीं की सरकार है. इनको कार्रवाई करनी चाहिए जो भी गलत है. उनको जेल में डाल देना चाहिए. इनको किसने रोका है. हमारी सरकार में 14 पेपर लीक के मामले हुए थे. उसमें से हमने तेरह मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी है. 99% आरोपियों को हमने जेल में डाला है. वहीं पूर्व की वसुंधरा राजे की सरकार में पेपर लीक के 19 मामले हुए थे.

 

सचिन पायलट पर यह बोले रंधावा

राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के भविष्य के सवाल के जवाब में कहा कि सबका भविष्य उज्ज्वल है. हमारे यहां पर निर्णय आलाकमान करता है. उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है जैसे मुझे राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *