Rajasthan Congress Candidates List Sachin Pilot Close Khiladi Lal Bairwa Ticket Canceled
Rajasthan Congress Candidates List: राजस्थान कांग्रेस ने आज प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कांग्रेस ने कई विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कई दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं पार्टी ने कई चर्चित नेताओं का टिकट काट दिया है. इसमें सबसे पहला नाम है सचिन पायलट खेमे के माने जाने वाले खिलाड़ी लाल बैरवा का.
कांग्रेस ने धौलपुर जिले के भसेड़ी विधानसभा से संजय कुमार जाटव को बनाया प्रत्याशी है. वर्तमान विधायक व एससी आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काट दिया है. संजय जाटव को कांग्रेस ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था. वहीं अब उन्हें पार्टी विधायकी का चुनाव लड़वाने जा रही है.