Fashion

Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान में कांग्रेस की 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, प्रताप सिंह खाचरियावास इस सीट से लड़ेंगे चुनाव


Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में कांग्रेस (Congress) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 43 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इस सूची में सीएम गहलोत के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas), परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) और अर्जुन सिंह बमानिया (Arjun Singh Bamaniya) का नाम भी शामिल है, खाचरियावास सिविल लाइन्स से चुनाव लड़ेंगे. जबिक परसादी लाल मीणा को लालसोट से टिकट दिया गया है. वहीं, बमानिया को बांसवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है.

कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 33 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी जिसमें सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी का नाम शामिल था. कांग्रेस ने 200 में से अब तक 76 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. 

 इन बड़े चेहरों को मिला टिकट
वहीं, दूसरी लिस्ट के बड़े नामों की बात करें तो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रघु शर्मा केकड़ी से, बृजेंद्र सिंह ओला झुंझुनूं से चुनाव लड़ेंगे. वहीं धौलपुर जिले के राजाखेड़ा विधानसभा से रोहित बोहरा टिकट मिला. रोहित बोहरा वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह के बेटे हैं.  सांचौर से सुखराम विश्नोई को लगातार चौथी बार प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं,  लगातार दो बार से जीत रहे सुखराम विश्नोई सांचौर से चुनाव लड़ेंगे. अलवर जिले के रामगढ़ से साफिया खान की जगह उनके पति जुबेर को प्रत्याशी बनाया गया है. बानसूर से चौथी बार शकुंतला रावत को टिकट मिला.

43 उम्मीदवारों में इन नेताओं के नाम
जगदीश चंद्र जांगीड को सादुलशहर, गुरमीत सिंह कुन्नर को करणपुर, डुंगार राम गेडार को सूरतगढ़, विनोद कुमार चौधरी को हनुमानगढ़, गोविंद राम मेघवाल को खाजुवाला, डॉ. बुलाकी दास कल्ला को बीकानेर पश्चिम, सुशील डूडी को नोखा, अनिल कुमार शर्मा को सरदारशहर, ब्रिजेंद्र सिंह ओला को झुंझनू, राजकुमार शर्मा को नवलगढ़, हाकम अली को फतेहपुर, सुरेश मोदी को नीम का थाना, राजेंद्र सिंह यादव को कोटपुतली, बाबू लाल नागर को डुडु, प्रताप सिंह खाचरियावास को सिविल लाइन्स, अमीन कागजी को किशन पोल, रफीक खान को आदर्श नगर, लक्ष्ण मीना को बस्सी, शकुंतला रावत को बानसुर, जुबेर खान को रामगढ़, विश्वेंद्र सिंह को दीघ-कुमहेर, भजनलाल जाटव को वीर, रोहित बोहरा को राजाखेड़ा, ओम प्रकाश हुडला को महुआ, मुरारी ला मीना को दौसा से टिकट दिया गया है.

इन्हें भी मिला टिकट
मंत्री परसादी लाल मीना को लोलसोट, अशोक बैरवा को खांडर, नसीम अख्तर इंसाफ को पुष्कर, रघु शर्मा को केकरी, महेंद्र चौधरी को नवान, निरंजन आर्या को सोजाट, खुशवीर सिंह को मारवाड़ जंक्शन,  मेवाराम जैन को बाड़मेर, सुखराम विश्नोई को सांचौर, संयम लोधा को सिरोही, दयाराम परमार को खेरवाड़ा, पुष्कर लाल डांगी को मावली, रघुवीर सिंह मीना को सालुम्बेर, नाना लाल निनामा को घटोल, अर्जुन सिंह बमानिया को बांसवाड़ा, उदय लाल अंजना को निम्बाहेड़ा, रामलाल जाट को मंडल और प्रमोद जैन भाया को अंटा से टिकट दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Elections 2023: धौलपुर से दो बार की विधायक शोभारानी कुशवाह ने छोड़ी बीजेपी, कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *