News

Rajasthan CM Race: Vasundhara Raje Meets BJP Chief JP Nadda


Vasundhara Raje Delhi Visit: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर रही हैं. वह अपने बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह के साथ नड्डा के आवास पर पहुंची हैं. 

बीजेपी की ओर से अभी राजस्थान में सीएम पद के लिए किसी नेता के नाम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के अलावा कुछ और नेताओं के नामों की चर्चा जोरों पर हैं. इनमें बाबा बालकनाथ के नाम की काफी चर्चा हो रही है.

तिजारा से बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ ने गुरुवार (7 दिसंबर) को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की. उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा भी दे दिया है. वह राजस्थान के अलवर से लोकसभा सदस्य थे.  

इससे पहले राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने सीएम पद को लेकर एबीपी न्यूज से कहा था कि वसुंधरा राजे बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बधाई देने किए दिल्ली गई हैं.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *