Rajasthan CM Oath Ceremony These MLA Names In Race Of Cabinet Ministers ANN
Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान में बीजेपी की नई सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को होने जा रहा है. सांगानेर से पहली बार जीत कर आए विधायक भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं दो उपमुख्यमंत्री दिया सिंह, प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) और स्पीकर वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह से पहले नई सरकार के नए मंत्रियों के चेहरों को लेकर मंथन शुरू हो गया है. कई ऐसे नाम सामने आए हैं. उन नामों को लेकर मंत्रिमंडल में जगह मिलने की चर्चाएं की जा रही हैं. राजस्थान में मुख्यमंत्री का नाम जैसे ही सामने आया सभी चौंक गए थे. जानकारों का मानना है कि मंत्रिमंडल को लेकर भी चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं.
माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए. मंत्रिमंडल में जातिगत आधार का ख्याल रखा जा सकता है. वर्तमान बीजेपी विधायकों के जातीय गणित की बात करें तो इनमें राजपूत 17, जाट 12, ब्राह्मण-12, एससी-23, एसटी-16, वैश्य-08, गुर्जर-05, रावत-03, नागर, धाकड़-03, कलवी/पटेल-03, बिश्नोई-02, सैनी-02, यादव-02, सिंधी-02, देवासी-01, राजपुरोहित-01, जट सिख-01 अन्य-02 कुल 115 जीत हासिल करने वाले विधायक हैं.
इन नामों पर चर्चाएं तेज
राजस्थान में बीजेपी की नई सरकार के गठन के दौरान डेढ़ दर्जन मंत्री बनाए जा सकते हैं. इनमें अटकलें लगाई जा रही है कि तीन से चार महिला विधायक मंत्रिमंडल का हिस्सा हो सकती हैं. केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण को लागू किया जा चुका है. इसी पर चल रहे कयास को देखते हुए. महिलाओं को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. अभी इन्हीं नामों पर चर्चाएं हो रही है. अनिता भदेल, दीप्ति माहेश्वरी, नोसम चौधरी और सिद्धि कुमारी मंत्रियों की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. इनमें अनिता भदेल पूर्व की वसुंधरा सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं. मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर गृहमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद को लेकर सियासी अटकलें शुरू हो गई है. प्रदेश का गृहमंत्री बनाने को लेकर किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालक नाथ, दिया सिंह, राज्यवर्धन सिंह के नाम चर्चा में है. इन्हके साथ चुनाव हार चुके राजेंद्र सिंह राठौड़ और सतीश पूनिया के नाम को लेकर भी गृहमंत्री बनाने की अटकलें लगाई जा रही है.
कौन बनेगा गृहमंत्री?
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था. विधानसभा चुनाव में चार धर्म गुरुओ को भी मैदान में उतारा था. महंत बालक नाथ, ओटाराम देवासी, बाल मुकुंद आचार्य और महंत प्रताप पुरी शामिल है. चारों ने चुनाव भी जीता है. राजस्थान में जनता की पहली डिमांड मुख्यमंत्री के तौर पर बाबा बालक नाथ की थी. अब गृहमंत्री बनाने की अटकलो को लेकर सुर्खियों में सबसे आगे बाबा बालक नाथ का नाम चल रहा है. उनके तेज तर्रार होने के कारण उन्हें गृह मंत्रालय सौंपा जा सकता है.
बीजेपी के मंत्रिमंडल में कई ऐसे विधायक हैं जो मंत्री बनने के दावेदार हैं. उन्हें अनुभव भी है. इनमें गजेंद्र सिंह खींवसर, विश्वराज मेवाड़ा, मदन दिलावर, जोगेश्वर गर्ग, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, जितेंद्र सिंह गोठवाल, गोपाल शर्मा, भैराराम सियोल, जवाहर सिंह बैडम, जगत सिंह, हंसराज पटेल, पब्बाराम बिश्नोई, हीरालाल नागर, बाबू सिंह राठौड़ लालाराम बैरवा, संजय शर्मा, जोगाराम पटेल, लादू लाल पिपलिया, जयदीप बिहाणी और ताराचंद जैन के नाम प्रमुख हैं.
ये भी पढ़ें: ‘…उससे ज्यादा आपको मिलेगा’, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सोशल मीडिया पोस्ट ने खींचा सबका ध्यान