Rajasthan Cm Bhajan Lal Sharma Visited Gurudwara Raja Park On Veer Bal Diwas 2024 In Jaipur
CM Bhajan Lal Sharma Visit Gurudwara Sri Guru Singh Sabha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार (26 दिसंबर) को वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में राजा पार्क स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में मत्था टेका और देश व प्रदेश में शांति, सद्भाव और अमन के लिए अरदास की.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘‘आज गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के असाधारण साहस और बलिदान को याद करने का दिन है.’’ उन्होंने कहा कि वीर साहिबजादों के शौर्य की याद दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष 26 दिसम्बर को देशभर में वीर बाल दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी.
VIDEO | “Guru Granth Sahib contains good things from all religions, and certainly shows direction for the welfare of human beings. Sikh religion promotes the principles of morality, harmony and unity,” says Rajasthan CM @BhajanlalBjp after visiting a gurdwara in Jaipur. pic.twitter.com/eSDBwxkDvg
— Press Trust of India (@PTI_News) December 26, 2023
‘सिख समाज के अधिकारों की हमेशा रक्षा करेगी’
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब में सभी धर्मों की अच्छी बातों का समावेश है और सिख समुदाय प्राणी मात्र के कल्याण के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा ‘‘सिख धर्म नैतिकता, सामंजस्य और एकता के सिद्धांतों को बढ़ावा देता है तथा समानता और एकता की बात करता है. हमारी सरकार सिख समाज के अधिकारों की हमेशा रक्षा करेगी. हमारी सरकार संकल्प पत्र में वादे के अनुसार राज्य के ऐतिहासिक सिख धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं विकास के लिए काम करेगी.’’इस दौरान गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने श्री शर्मा को श्री गुरू गोबिंद सिंह एवं साहिबजादों की तस्वीर भेंट की.
‘सिख धर्म एकता के सिद्धांतों को बढ़ावा देता है’
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब में सभी धर्मों की अच्छी बातें समाहित हैं और सिख समुदाय सभी प्राणियों के कल्याण के लिए समर्पित है. सिख धर्म नैतिकता, सद्भाव और एकता के सिद्धांतों को बढ़ावा देता है और समानता की बात करता है. उन्होंने कहा कि आज हमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी में दिए गए ज्ञान को सिर्फ पढ़ने की नहीं बल्कि अपने जीवन में उतारने की जरूरत है.