Fashion

Rajasthan: 'CM गहलोत का फोकस फ्री डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिटिक्स पर…', गुजरात सीएम ने कोटा में कांग्रेस पर साधा निशाना



<div id=":1i6" class="Ar Au Ao">
<div id=":1i2" class="Am Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":1ko" aria-controls=":1ko">
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Assembly Election 2023:</strong> बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने कोटा आए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कांग्रेस सरकार की फ्री की योजनाओं को वोटरों को लुभाने वाली बताया और कहा कि लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं हैं, जनता सब समझ चुकी है. रविवार (17 सितंबर) को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कोटा एयरपोर्ट पर आए, जहां पूर्व सांगोद विधायक हीरालाल नागर और जिलाध्यक्ष रामबाबू सोनी ने उनका भव्य स्वागत किया. <br /><br />वह कोटा से सीधे बारां के अंता के लिए रवाना हो गए. इससे पहले कोटा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने सीएम गहलोत पर जमकर निशाना साधा. साथ ही गुजरात मॉडल को बेहतर बताया.&nbsp; उन्होंने कांग्रेस सरकार और अशोक गहलोत पर हमला बोला.<br /><br /><strong>’लोकतंत्र में प्रजा का ही मत सर्वोपरि है'</strong><br />उन्होंने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए सीएम गहलोत वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए फ्री डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिटिक्स पर फोकस किए हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद इससे कोई खास फायदा होने वाला नहीं है, क्योंकि राज्य की जनता सब समझ चुकी है और जनता कांग्रेस को चुनाव में जवाब देगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रजा का ही मत सर्वोपरि है और प्रजा बीजेपी के साथ है. &nbsp;राजस्थान मॉडल को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि सीएम गहलोत भी किसी मॉडल की बात करते हैं, सबसे बेहतर गुजरात मॉडल है. &nbsp;<br /><br /><strong>बारां जिले में कई सभाओं को करेंगे संबोधित&nbsp;</strong><br />परिवर्तन यात्रा के दौरान बारां जिले में कई सभाएं होनी हैं और उन कार्यक्रम में भूपेन्द्र पटेल शामिल होंगे और परिवर्तन यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे. रविवार को उन्होंने बारां में सभाओं को सम्बोधित किया, वहीं वह सोमवार (18 सितंबर) को सुबह परिवर्तन यात्रा की सभा के लिए रवाना होंगे. जिसमें पहली सभा सुबह 11 बजे किशनगंज कस्बे में आयोजित होगी.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद दोपहर 12.00 बजे बजरंगगढ़ और 1.00 बजे जलवाड़ा में सभा को संबोधित करेंगे, जहां से वो वापस बारां लौट आएंगे. यहां लंच करेंगे करने के बाद 2:30 बजे अटरू और 3:30 बजे कवाई में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो कोटा के लिए रवाना हो जाएंगे. रात्रि विश्राम कोटा में करेंगे और दूसरे दिन सुबह गुजरात के लिए रवाना हो जाएंगे.</p>
<div style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Rajasthan: डीग में 26 उंगलियों वाली बच्ची ने लिया जन्म, देवी का अवतार मान परिजन मना रहे खुशियां, चारों ओर चर्चा" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/bharatpur-woman-gives-birth-to-baby-girl-with-26-fingers-doctor-surprised-rare-medical-occurance-ann-2496233" target="_self">Rajasthan: डीग में 26 उंगलियों वाली बच्ची ने लिया जन्म, देवी का अवतार मान परिजन मना रहे खुशियां, चारों ओर चर्चा</a></strong></div>
</div>
</div>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *