Rajasthan By Election 2024 many Congress leaders from Nagaur joined BJP Sukhbir Singh Chowdhary ann
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसे लेकर यहां पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर चल रही है. इस बीच बीजेपी ने नागौर और सवाईमाधोपुर में कांग्रेस के कई नेताओं को अपने पाले में कर लिया है. जिसमें नागौर के पूर्व जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं. उनके साथ कई और नेताओं ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय जयपुर में सोमवार (4 नवंबर) को पार्टी ज्वाइन की.
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने नागौर के कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह चौधरी को बीजेपी में शामिल करा दिया है. साथ ही साथ सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पूर्व सदस्यों भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. परिषद सदस्य एवं सरपंच राजाराम चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लादूराम कुदण, यूथ कांग्रेस से मनमोहन चौधरी, विजेंद्र बसवाणा, पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह गौड, तेजाराम चौधरी के साथ कार्यकर्ता दिनेश वैष्णव, श्रवण विश्नोई, सुखराम प्रजापत, अमृताराम जाजडा, आदुराम लेगा, काजी अतेशानुद्दीन और सवाई माधोपुर से पार्षद असीम खां ने बीजेपी में विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.
पीएम मोदी के नेतृत्व से हो रहे प्रभावित- मदन राठौड़
इस दौरान राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आमजन बीजेपी की रीति और नीति में विश्वास जता रहा है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते उसका मूल कार्यकर्ता पार्टी से दूर हो रहा है. कांग्रेस पार्टी समाज में गलत धारणाएं फैलाने का काम कर रही है. इससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मोह भंग हो रहा है.”
उन्होंने आगे कहा कि जो भी किसी भी राजनीतिक दल में कुंठा महसूस कर रहा है वह विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी परिवार में शामिल हो सकता है. बीजेपी में सबका सम्मान किया जाएगा और यहां सर्वे भवन्तु सुखिने के भाव से कार्य किया जाएगा.
ज्योति मिर्धा ने किया स्वागत
वहीं बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने बताया कि सुखवीर सिंह चौधरी नागौर जिला परिषद के दो बार सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रहने के साथ ही 20 सूत्रीय कार्यक्रम नागौर के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य भी रह चुके है. इसके अलावा राजाराम चौधरी भी सरपंच रहने के साथ ही पूर्व जिला परिषद सदस्य रह चुके है. पूर्व और वर्तमान में विभिन्न पदों पर रहते हुए कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं का बीजेपी परिवार में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है.
ये भी पढ़ें
‘जनता मन बना चुकी है कि…’, दौसा उपचुनाव को लेकर जनसभा में सचिन पायलट ने BJP को घेरा