Rajasthan By Election 2024 Congress Candidates List to Release Soon ANN
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वॉर रूम जयपुर में अहम बैठक हुई. इस मीटिंग में सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई गई है. हालांकि, अभी आलाकमान तय करेगा कि गठबंधन चलेगा या नहीं.
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 13 नंवबर को होने वाले उपचुनाव में 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैयारी हो चुकी है. विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की तैयारी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की है और सातों सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी रहेंगे.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बैठक में सातों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों की तैयारियों के लिए व्यापक रणनीति बनाई गई है और प्रत्याशी चयन पर विस्तृत चर्चा की गई है.
राजस्थान उपचुनाव के लिए कांग्रेस पदाधिकारी नियुक्त
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि उपचुनावों के लिए नियुक्त सीनियर ऑब्जर्वर, पदाधिकारियों और गठित चुनाव समिति के सदस्यों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा क्षेत्रों में क्षेत्र विशेष के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की चुनाव प्रचार में मांग को लेकर भी चर्चा की है. वरिष्ठ नेताओं के चुनाव अभियान के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गई.
उन्होंने कहा कि सातों सीटों पर कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया गया है. राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा उक्त पैनल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा जिस पर पार्टी आलाकमान द्वारा प्रत्याशी चयन का निर्णय कर उम्मीदवार घोषित किया जाएगा.
प्रभारी ने किये दावे
सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों पर पार्टी का उम्मीदवार उतार कर चुनाव लड़ने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपचुनावों को लेकर गठबंधन का अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के 10 माह के कुशासन के मुद्दे पर प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान कर पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाएगी.
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनावों में सातों सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजयी रहेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है तथा चुनावों में कांग्रेस की विजय सुनिश्चित करने हेतु व्यापक रणनीति तैयार की गई है.
यह भी पढ़ें: ‘जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसको…’, क्षत्रिय करणी सेना के राज शेखावत का बड़ा ऐलान