Sports

Rajasthan Board Result: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इस दिन जारी होने की संभावना, पढ़ें यहां लेटेस्ट अपेडट




नई दिल्ली:

Rajasthan Board Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं. लेकिन इससे पहले रिजल्ट डेट को लेकर इंतजार किया जा रहा है. स्टूडेंट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आरबीएसई की तरफ से कोई ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है. रिपोर्ट्स की माने तो राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट  मई में जारी करने की उम्मीद है. छात्र अपने परिणाम RBSE की आधिकारिक वेबसाइट – rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर देख सकते हैं.

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

एक बार परिणाम जारी होने के बाद परिणाम देखने के लिए उन्हें अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करनी होगी. परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम घोषणाओं और अन्य जरूरी सूचनाओं पर समय पर अपडेट के लिए नियमित रूप से RBSE की आधिकारिक वेबसाइट देखें. इसके अलावा ndtv.in पर आप अपने परिणाम चेक कर सकते हैं.  कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थी और 7 अप्रैल 2025 को समाप्त होंगी.

Rajasthan Board Result:  ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, “राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2025” शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा, इसके बाद जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
  • राजस्थान कक्षा 12 रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अपना परिणाम चेक करें, इसे सहेजें, और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

पिछले साल, RBSE ने 20 मई को कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए थे. कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे ज़्यादा 98.95 प्रतिशत छात्र पास हुए, उसके बाद साइंस स्ट्रीम में 97.73 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88 प्रतिशतछात्र पास हुए थे. साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था और उनका पास प्रतिशत 98.90 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 97.08 प्रतिशत रहा था. शाहपुरा जिला 99.35 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज करते हुए टॉप प्रदर्शन करने वाला जिला बना. परीक्षा में शामिल हुए 2,58,071 छात्रों में से 2,52,205 छात्र पास हुए. हालांकि, जो छात्र परीक्षा पास नहीं कर सके, उन्हें पूरक परीक्षा देने का अवसर मिलेगा, जिसका कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त हो सकता है जारी, टॉपर वेरिफिकेशन का काम लगभग पूरा
 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *