Fashion

Rajasthan Bjym Compaining 9 Years Of Modi Government Plan June Month Ann


Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ साल की सरकार (9 Years of Modi Government) के कार्यकाल में हुए कार्यों को गाँव-गांव और बूथ-बूथ तक पहुंचाने के लिए राजस्थान बीजेपी पूरी तैयारी में है. ऐसे में अब भाजयुमो ने एक पूरी प्लानिंग बनाई है. जिसके तहत काम होने हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार अपने 9 वर्षों का स्वर्णिम कार्यकाल पूरा करने जा रही है.

इन 9 वर्षों में भारत ने प्रगति के नए सोपान तय किए हैं. प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करने वाले अनेकों निर्णय हुए है. राजस्थान में  “महा-सम्पर्क अभियान”’ के अन्तर्गत बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में लाभार्थी संवाद कार्यक्रम 31 मई से 30 जून, 2023 तक चलेगा. इसके साथ ही पूरी तैयारी की है.

सात जून से चलेगा अभियान
प्रदेश में नव-मतदाता सम्मेलन एवं नव-मतदाता पंजीकरण 7 जून से 10 जून, 2023 तक. ‘‘मेरा अगला वोट मोदी को’’ नारे के साथ 7 व 8 जून को चौराहा संपर्क, बाजार संपर्क, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर कैनोपी तथा 9 व 10 जून को कोचिंग संस्थान व छात्रावास में संपर्क करना है. टाऊन हॉल कार्यक्रम में 2014 से पूर्व एवं 2014 के बाद देश की स्थिति में बदलाव को रेखांकित करने वाली डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित करना है. बाइक  यात्रा 10 जून से 20 जून तक 6 दिवसीय बाइक यात्रा के द्वारा प्रत्येक मण्डल एवं गांव तक जाना है. ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 25 जून, 2023 मोदी सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर प्रश्नोत्तरी का ऑनलाइन आयोजन करवाना. शैक्षणिक संस्थान, गैर-सरकारी संगठनों, छात्रावास, एवं क्लब आदि को शामिल करना है. सभी विजेताओं को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान करना है.

युवाओं को जोड़ने का बना लक्ष्य
भाजयुमो ने पिछले दिनों राजस्थान के बॉर्डर पर कई कार्यक्रम किये हैं. उसे भी इसी कार्यक्रम की हिस्सा माना जा रहा है. लगातार भाजयुमो कोई न कोई पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं पर काम कर रही है. इससे यूथ में पकड़ बनाने का भी लक्ष्य दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में शख्स ने नाबालिग लड़की के साथ की रेप की कोशिश, शोर मचाने पर भागा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *