Fashion

Rajasthan BJP MLA Nauksham Chaudhary Took Out A Victory Procession Said I Am A Public Servant Ann | Rajasthan News: बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी ने निकाला विजय जुलूस, जनता से बोलीं


Victory Procession Of BJP MLA Nauksham Chaudhary: राजस्थान के भरतपुर जिले की कामां विधानसभा से हरियाणा के नूहं मेवात की रहने वाली नौक्षम चौधरी ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आज अपना विजय जुलूस निकाला. कामां में लोगों ने विधायक नौक्षम चौधरी का बुलडोजर पर चढ़ कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. कामां में अपनी विधायक नौक्षम चौधरी का स्वागत करने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. कामां के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विधायक नौक्षम चौधरी का स्वागत किया गया. 

दरअसल, नौक्षम चौधरी हरियाणा के पुन्हाना से वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भी चुनाव लड़ा था, लेकिन वहां नौक्षम चौधरी चुनाव हार गई थी. लेकिन वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में भरतपुर जिले की कामां विधानसभा से बीजेपी ने नौक्षम चौधरी को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था और नौक्षम चौधरी की जीत हुई. नौक्षम चौधरी चुनाव प्रचार के दौरान चर्चाओं में आई थी, जब उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि गोली का जवाब गोली से और पत्थर का जबाब पत्थर से दिया जायेगा.

क्या कहा विधायक ने अपने सम्बोधन में 
कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने आज विजय जुलुस के अवसर पर मंच से कामां के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा, “जिस जोश और उत्साह से आपने यह चुनाव लड़ा और जीत कर विजयी होकर राजस्थान की विधानसभा में इतिहास रच दिया. मैं आपको नमन करती हूं. मैं ही नहीं मेरा समस्त परिवार मेरे परिवार का एक – एक व्यक्ति आपका आभारी है. आपकी दिन-रात की मेहनत का आभारी है. आपने जितना स्नेह ,प्यार और आशीर्वाद दिया उसका आभारी है. यह आपकी ताकत है की आज मै विधायक बनी हुई.”

नौक्षम चौधरी का मंत्रिमंडल में शामिल होने की भी चर्चा
उन्होंने कहा, “एक गरीब लड़की का आप सभी ने साथ दिया. मैं भी आपने वादा करके जा रही हूं. नौक्षम चौधरी आपकी सेवक है और आपकी कार्यकर्ता है. आपने चुनाव को किसी समुदाय ,किसी पार्टी ,किसी धर्म ,किसी मजहब ,कर्म ,धर्म से ऊपर आपने यह चुनाव लड़ लिया और निश्चित रूप से विजयी भी आप हुए है. विधायक भी आप बने हो. एक वादा करके जाती हुं. आपकी बेटी हूं. आपका सेवक बनकर काम करुंगी. आपके बीच में सुख और दुःख दोनों घडी की मजबूत साथी बनकर खड़ी रहूंगी. आपने जो मेरे ऊपर विश्वास जताया है आपको पछताना नहीं पड़ेगा की हमने गलत विश्वास जताया है.  कामां की विधायक नौक्षम चौधरी के नाम की मंत्रिमंडल में शामिल होने की भी चर्चा चल रही है.”

ये भी पढ़ें: Karanpur Election: ‘युवाओं के साथ हुए अन्याय को नहीं सहेंगे, पेपर लीक के दोषियों को दिलाएंगे सजा’, बोले- CM भजनलाल शर्मा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *