Rajasthan Bjp Core Committee Meeting Lead By Jp Nadda And Vasundhara Raje Missing 25 Minutes Ann
Rajasthan Election 2023 : जयपुर में रविवार दोपहर बाद भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें राजस्थान भाजपा के दिग्गज शामिल हुए. उस बैठक में अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीपी जोशी, वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनियां, चंद्रशेखर आदि लोग शामिल हुए. जेपी नड्डा के साथ सभी बैठक में गए और वसुंधरा राजे भी बैठक में पहुंच गई थीं. लगभग 5 मिनट बाद ही उन्हें कोई फ़ोन आया और राजे बैठक से बाहर आ गईं.
इस दौरान उनके सुरक्षा कर्मी भी बाहर आ गए. सूत्रों के अनुसार करीब 20-25 मिनट तक वो बाहर ही रहीं. उन्होंने फ़ोन पर बात की. उसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों से बात करती दिखीं. मगर उस दौरान अंदर बैठक जारी रही. मगर हलचल तेज रही कि आखिर क्यों वसुंधरा राजे बैठक से बाहर आ गईं ? अब चर्चाएं तेज हो गईं है. इस बैठक कर बारे में खुद वसुंधरा राजे ने ट्वीट भी किया है कि मगर अब सियासी पारा चढ़ा हुआ है.
किसका था फ़ोन और आना पड़ा बाहर?
वसुंधरा राजे को आखिर किसका फ़ोन आया जिससे उन्हें बैठक के दौरान भी बाहर आना पड़ा. उस दौरान मीटिंग हाल में सभी हक्के-बक्के रह गए जब मंच पर बैठी राजे अचानक से बाहर चली गईं, क्योंकि कमेटी की बैठक में उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. फ़ोन पर बात करते हुए राजे बाहर आई थीं.
राजे ने किया ट्वीट
वसुंधरा राजे का शाम तक ट्वीट आ गया, ‘आज जयपुर में आदरणीय @JPNadda के मार्गदर्शन में आयोजित हुई भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया. इस अवसर पर विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की तथा आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार हुई.’
अध्यक्ष ने दी नसीहत
अभी कुछ दिन पहले सवाई माधोपुर में हुई संगठन की बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल सन्तोष ने सभी को समन्वय बनाने और एकजुटता पर जोर दिया था. आज जब पार्टी के अध्यक्ष को मीटिंग करनी थी तो उसी बात को फिर दोहराया गया है. एकजुटता को लेकर भाजपा बेहद गंभीर है. इस चुनाव कर बाद लोकसभा का चुनाव है. उसके हिसाब से यह सब देखा जा रहा है.