News

Rajasthan BJP CM Race Vasundhara Raje Meets JP Nadda With Full Preparation ANN


Vasundhara Raje Meets JP Nadda: राजस्थान विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करने वाली बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के कई चेहरे सामने आने की अटकलों के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे गुरुवार (7 दिसंबर) को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलीं. वसुंधरा राजे सीएम रेस में मजबूत दावेदार मानी जाती हैं. हालांकि सूत्रों ने बताया कि उन्होंने फैसला पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया है. 

पूरी तैयारी के साथ जेपी नड्डा से मिलीं वसुंधरा राजे

सूत्रों के मुताबिक, राजे पूरी तैयारी के साथ बीजेपी अध्यक्ष से मिलने पहुंची थीं. उनके पास लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से लेकर हर विधानसभा सीट का लेखा-जोखा था. सूत्रों ने बताया कि वसुंधरा राजे हर विधानसभा क्षेत्र का हिसाब लेकर गई थीं कि किस सीट पर बीजेपी का प्रदर्शन सही था और कहां खराब प्रदर्शन रहा.

उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान बीजेपी की जीत-हार की वजहें भी बताईं. साथ ही यह भी बताया कि किस नेता ने किसकी पैरवी करके टिकट दिलवाया था और कौन कैसे चुनाव हार गया. चुनाव के दौरान बागी हुए नेताओं को लेकर लग रहे सभी आरोपों का भी वसुंधरा राजे ने बीजेपी अध्यक्ष को जवाब दिया.

वसुंधरा राजे की जेपी नड्डा से क्यों अहम है ये मुलाकात?

जेपी नड्डा से ये मुलाकात इसलिए अहम हो जाती है क्योंकि सूत्रों ने बुधवार (6 दिसंबर) को बताया था कि पार्टी राज्य में नए चेहरे को मुख्यमंत्री बना सकती है. वसुंधरा राजे ने राज्य में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद पार्टी के दर्जनों विधायकों के साथ मुलाकात की थी. इसे उनके शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा गया.

शीर्ष नेताओं की हुई मुलाकात

वसुंधरा राजे से अपने आवास पर मुलाकात के बाद जेपी नड्डा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले. इससे पहले अमित शाह और पीएम मोदी ने लंबी बैठक की. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर बैठक की.

राजस्थान में सीएम पद के लिए ये हैं संभावित चेहरे

राजस्थान में सीएम पद के संभावित चेहरों में कई नाम शामिल हैं, जिन्हें लेकर चर्चा जोर पकड़ रही है. तिजारा सीट से चुनाव जीतने वाले बाबा बालकनाथ का नाम भी खूब सुर्खियों में है. उन्होंने गुरुवार (7 दिसंबर) को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नामों को लेकर भी चर्चा है.

यह भी पढ़ें- एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम पर सस्पेंस जारी; पीएम मोदी से फिर मिले अमित शाह, वसुंधरा राजे ने जेपी नड्डा से की बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *