Fashion

Rajasthan BJP Candidate List Gurjar community leader may get ticket from Bhilwara ann


Rajasthan BJP Candidate List 2024: राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी अभी प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है. इस सीट पर मंथन चल रहा है. पिछले दिनों बीजेपी के पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल के कांग्रेस में जाने से कोटा सीट पर बड़ा घमासान मचा हुआ है. 

प्रह्लाद गुंजल के साथ ही विधायक अशोक चांदना और पूर्व विधायक धीरज गुर्जर एक साथ कोटा और भीलवाड़ा पर असर डाल रहे हैं. इन तीनों नेताओं के एक साथ होने से गुर्जर वोटर्स ‘बड़ा खेला’ कर सकते हैं. इसलिए बीजेपी भी यहां से किसी बड़े गुर्जर नेता को टिकट देकर कोटा और भीलवाड़ा दोनों सीटों को साधना चाह रही है. 

दरअसल, आसींद, मांडल, हिंडोली और जहाजपुर विधानसभा सीट पर गुर्जर वोटर्स बड़ा असर डालते हैं. पिछली बार यहां पर बीजेपी की भारी वोटों के अंतर से जीत हुई थी. उस बार बीजेपी को सचिन पायलट को सीएम नहीं बनाने की नाराजगी का फायदा मिल गया था, इसलिए बीजेपी को इस सीट पर छह लाख मतों के अंतर से जीत मिली थी. यहां पर एक फैक्टर यह भी काम करता है कि इस सीट पर आरएसएस का बड़ा होल्ड है. यहां पर बीजेपी बड़ा दांव खेलते हुए किसी बड़े गुर्जर नेता को टिकट दे सकती है.

कुछ ऐसी है सीटों की स्थिति
भीलवाड़ा लोकसभा सीट में कुल आठ विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें आसींद, मांडल, सहाड़ा, भीलवाड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़ और हिंडोली का नाम है. विधानसभा के हिसाब से देखा जाए तो आसींद सीट पर बीजेपी, मांडल पर बीजेपी, सहाड़ा पर बीजेपी, भीलवाड़ा पर निर्दलीय, शाहपुरा पर बीजेपी, जहाजपुरा पर बीजेपी, मांडलगढ़ पर बीजेपी और हिंडोली पर कांग्रेस के विधायक हैं.

आकंड़ों में भीलवाड़ा सीट 
एमबीसी वोटर्स की कुछ ऐसी स्थिति है. मांडल में 76 हजार, आसींद में 74 हजार, सहाड़ा 62 हजार, मांडलगढ़ 51 हजार, जहाजपुर 50 हजार, हिंडौली में 45 हजार, शाहपुरा 33 हजार और भीलवाड़ा 18 हजार एमबीसी वोटर्स हैं. भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर 1997328 के आसपास मतदाता है. पुरुष मतदाता 1016076, महिला मतदाता 981247 हैं.

ये भी पढ़ें

Lok Sabha Election: इन लोकसभा सीटों के लिए नामांकन का कल आखिरी दिन, दो सीटों पर BJP तय नहीं कर पाई नाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *