Fashion

Rajasthan BJP 8 District President change by BJP before Lok Sabha Election 2024 Om Biral Vasundhara Raje ann


Rajasthan: राजस्थान में 15 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है. राजस्थान के कई शहरों में बीजेपी जिला अध्यक्षों को बदल गया है, इसके अलावा सोशल मीडिया टीम को भी मजबूत किया जा रहा है. कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के जिला अध्यक्षों को भी बदल दिया गया है. लोकसभा चुनाव में प्रभावी परिणाम सामने आए और ऊर्जावान लोगों को मौका मिले, साथ ही लंबे समय से चली आ रही अटकलें पर भी विराम लगाते हुए जिलाध्यक्षों को नियुक्त किया गया है. 

कोटा में लंबे समय से जिला अध्यक्ष नहीं बदले गए थे, विधानसभा चुनाव के बाद से ही जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी को बदले जाने की चर्चाएं थी. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले जिला अध्यक्षों को बदलने के साथ ही अन्य नियुक्तियां भी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा की गई है. कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र में बनाए गए जिलाध्यक्ष ओम बिरला के करीबी हैं और लंबे समय से उनके संपर्क में रहकर कार्य कर रहे हैं. कोटा शहर में राकेश जैन मडिया को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले वह बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे थे. 

कोटा के दोनों जिलाध्यक्ष ओम बिरला के करीबी
राकेश जैन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नजदीकी हैं. कोटा उत्तर विधानसभा चुनाव के दौरान इनके नाम पर भी चर्चा चल रही थी, हालांकि शीर्ष नेतृत्व ने इन्हें टिकट नहीं दिया. वहीं कोटा देहात के अध्यक्ष प्रेम गोचर को पीपल्दा विधानसभा से टिकट दिया गया था, लेकिन वह हार गए थे. उसी दौरान अल्कू नंदवाना को जिलाध्यक्ष बनाया गया था, उसके बाद फिर से प्रेम गोचर को मौका दिया गया है. कोटा शहर और देहात दोनों ही जिला अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के करीबी  हैं.

नंदलाल सुमन वसुंधरा राजे समर्थक
 प्रेम गोचर भी लंबे समय से लोकसभा अध्यक्ष बिरला के समर्थक हैं और देहात में कार्य देख रहे थे, जबकि राकेश जैन लंबे समय से ओम बिरला से जुड़े हुए हैं और हर कार्यक्रम में उनकी सक्रियता दिखाई पड़ती है. इसी वजह से इन्हें जिला अध्यक्ष बनाया गया है. जबकी बूंदी में सुरेश अग्रवाल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है और वह भी बिरला समर्थक हैं. जबकी बारां में नंदलाल सुमन को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, जो वसुंधरा राजे के करीबी हैं और घनिष्ठ हैं, ऐसे में दोनों लोकसभा सीटों पर उसी सीट से टिकट दिए गए सांसदों की पसंद का ध्यान रखा गया है.

यहां के बदले गए जिला अध्यक्ष
बता दें, गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के 8 जिलों के जिला अध्यक्ष बदल दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर झुंझुनू से बनवारीलाल सैनी, सीकर से कमल सिकवाल, टोंक से अजीत मेहता और डूंगरपुर से हरीश पाटीदार को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह कोटा शहर से राकैश जैन, कोटा देहात से प्रेम गोचर, बूंदी से सुरेश अग्रवाल और बारां से नंदलाल सुमन को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: भरतपुर निर्वाचन अधिकारी ने की लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक, दिये ये निर्देश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *