Rajasthan Bhilwara Minor Gangrape Case JP Nadda Formed Committee Of Four Women MPs Of BJP To Investigate
Bhilwara Case: भीलवाड़ा में एक नाबालिग के साथ रेप और फिर हत्या की घटना ने प्रदेश ही नहीं पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया. हत्या के बाद शव को कोयले की भट्टी में डालकर जलाने की इस विभत्स घटना की हर कोई निंदा कर रहा है. इस बीच बीजेपी ने इस पूरी घटना की जांच के लिए चार सदस्ययी कमेटी बनाई है. इस समिति में बीजेपी की चार महिला सांसदों को शामिल किया गया है.
कमेटी में ये सांसद शामिल
दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भीलवाड़ा की इस घटना भर्त्सना की है. साथ ही उन्होंने राजस्थान में बढ़ रहे कथित अत्याचार और अपराथ के बढ़ते मामले पर चिंता व्यक्त की है. जेपी नड्डा ने भीलवाड़ा की घटना की जांच के लिए चार महिला सांसदों की कमेटी बनाई है उसमें सरोज पांडेय, रेखा वर्मा, कान्ता कर्दम, लॉकेट चटर्जी शामिल हैं. ये कमेटी घटनास्थल का दौरा कर घटना की पूरी रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगी.
नाबालिग को गैंगरेप के बाद भट्टी में जलाया
दरअसल, बुधवार को जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप कर उसका मर्डर कर दिया गया था. जब बेटी शाम तक घर नहीं लौटी तो ग्रामीणों के साथ परिवार के लोगों ने ढूंढना शुरू किया. इस दौरान रात 10 बजे गांव से 1 किलोमीटर दूर पीड़िता के माता पिता को खेत में कोयले की भट्टी जलती दिखाई दी. शक होने पर वहां पहुंचे तो नाबालिग का जूता मिला. इस पर भट्टी पर मौजूद आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मासूम का गैंगरेप कर जला दिया गया है.
धधकते अंगारों के बीच में मिली थीं हड्डियां
आरोपियों की निशानदेही पर भट्टी की तलाशी की गई, जिसमें चांदी का कड़ा और कुछ हड्डियां मिली थीं, लेकिन सवाल ये था कि आखिर नाबालिग की बॉडी कहां पर है. पुलिस ने पहले दिन चार आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने बच्ची के शरीर के अधजले हिस्से को 2 किलोमीटर दूर तालाब में फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें