Rajasthan Bharatpur Kushwaha community also making strategy for movement demanding 12 percent reservation ANN
Bharatpur Kushwaha Reservation Meeting: राजस्थान के भरतपुर जिले में जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा 17 जनवरी से महापड़ाव चल रहा है. जाट आरक्षण संघर्ष समिति की मांग है कि केंद्र में भरतपुर और धौलपुर जिले के जाट समाज को ओबीसी के आरक्षण का लाभ दिया जाये. जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह का कहना है कि अभी मांग करने का सही समय है और आंदोलन करने का क्योंकि कुछ दिन बाद किसान अपनी फसलों में व्यस्त हो जायेगा और कुछ दिन बाद लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग जाएगी. इसलिए जाट समाज द्वारा दिल्ली – मुंबई रेलवे ट्रेक से कुछ दूरी पर महापड़ाव शुरू किया गया है. संयोजक नेम सिंह का कहना है की अगर सरकार द्वारा हमारी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन तेज किया जायेगा जिसमे रेल भी रोकेंगे और सड़क पर भी जाम लगाएंगे. लेकिन इस बार आरक्षण लेकर रहेंगे.
जाट समाज के महापड़ाव को देखते हुए अब कुशवाहा समाज भी आंदोलन के लिए हुंकार भरने वाला है. कुशवाहा प्रदेश आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने 12 प्रतिशत आरक्षण एवं अन्य 12 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर भरतपुर के रूपबास कस्बे की कुशवाहा धर्मशाला में प्रदेश आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आन्दोलन की आगामी रणनीति को लेकर के कुशवाहा समाज एवं प्रदेश आरक्षण संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया की आरक्षण की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए गांव – गांव में जाकर छोटी – छोटी सभा कर के समाज को जागरूक किया जाएगा.
कल से शुरू करेंगे समाज को जागरूक करने के लिए छोटी छोटी सभा
कुशवाहा समाज द्वारा आरक्षण की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए गांव – गांव जाकर छोटी – छोटी सभा करके समाज को जागरूक करने का काम किया जायेगा. कल 3 फरवरी को दोपहर 11:00 बजे गांव चहल बयाना में होगी, 5 फरवरी नगला छतरी में 11 बजे,और सैदपुरा में शाम 5:00 बजे, 8 फरवरी को दोपहर 11:00 बजे कुशवाहा धर्मशाला बाड़ी में और शाम 5 बजे गांधी सर्किल बसेड़ी, 9 फरवरी को बड़ा गांव सरमथरा, 10 फरबरी को सुबह 11 बजे नारनपुर धौलपुर , शाम 3 बजे मासलपुर जिला करौली,में नुक्कड़ सभाओं क आयोजन किया जायेगा और आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी.
बैठक के बाद की जाएगी आंदोलन की घोषणा
आंदोलनकारियों के खाने की व्यवस्था एवं आगामी रणनीति को लेकर के तोताराम कुशवाहा ने जिम्मेदारी ली, जहां भी आंदोलन की शुरुआत होगी, कुशवाहा समाज के आंदोलनकारियों के लिए शुरुआती खाने की व्यवस्था करेंगे. कुशवाहा आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया है कि पहले पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रवार बैठक की जाएगी और उसके बाद आंदोलन की घोषणा की जाएगी. इस अवसर पर प्रदेश आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक वासुदेव कुशवाहा, तोता राम कुशवाहा जिला महामंत्री, प्रदेश मीडिया प्रभारी डीके कुशवाहा राम प्रसाद कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता हेमलता कुशवाहा, रतन सिंह कुशवाहा जिला सचिव लव कुश सेना धौलपुर, जवाहर सिंह कुशवाहा जिला परिषद सदस्य , दाताराम कुशवाहा, जिला अध्यक्ष लव कुश कुशवाहा विकास समिति भरतपुर वीर बहादुर सिंह कुशवाहा, साहब सिंह कुशवाहा आदि कुशवाहा समाज बंधु उपस्थित रहे.
फिर बनाई जा रही है आंदोलन की रणनीति
गौरतलब है की माली ,कुशवाहा ,मौर्य ,सैनी समाज द्वारा कांग्रेस सरकार के समय भी कई दिन जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर आंदोलन किया गया था. जयपुर प्रतिनिधिमंडल से वार्ता में आश्वासन मिलने के बाद ही हाईवे से हटे थे समाज के लोग. अब फिर आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है.