Sports

Rajasthan Assembly Elections : Election Date Changed In Rajasthan, New Date Is 25th November – राजस्थान में चुनाव की तारीख बदली, 23 की जगह अब 25 नवंबर को चुनाव


राजस्थान में चुनाव की तारीख बदली, 23 की जगह अब 25 नवंबर को चुनाव

Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख में चुनाव आयोग की तरफ से परिवर्तन किया गया है. मतदान अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को होंगे. चुनाव आयोग की तरफ से 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में तारीख की घोषणा की गई थी. जिसमें राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को मतदान होने की घोषणा की गई थी. हालांकि शादियों और त्योहारों को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से अब मतदान की तारीख में परिवर्तन किया गया है.  

यह भी पढ़ें

तारीख में परिवर्तन की हुई थी मांग

तारीख में परिवर्तन को लेकर कहा गया है कि देवउठनी एकादशी के कारण मतदान प्रतिशत पर असर पड़ने की संभावना थी. इसे लेकर कई राजनीतिक दलों की तरफ से चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया था. एकादशी के अलावा इस दिन राजस्थान में भारी संख्या में शादियां भी होनी है. 

पिछले चुनाव में कांग्रेस को मिली थी जीत

राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच होती रही है. पिछले चुनाव (2018) में कुल 200 सीटों में कांग्रेस को 99 व भाजपा को 73 सीटें मिलीं.

विधानसभा चुनाव 2023
राज्य (कुल सीटें) मतदान चरण मतदान तिथि विधानसभा सीटें मतगणना / चुनाव परिणाम
मिज़ोरम (40) 1 7 नवंबर, 2023 (मंगलवार) 40 3 दिसंबर, 2023 (रविवार)
छत्तीसगढ़ (90) 1 7 नवंबर, 2023 (मंगलवार) 20 3 दिसंबर, 2023 (रविवार)
2 17 नवंबर, 2023 (शुक्रवार) 70 3 दिसंबर, 2023 (रविवार)
मध्य प्रदेश (230) 1 17 नवंबर, 2023 (शुक्रवार) 230 3 दिसंबर, 2023 (रविवार)
राजस्थान (200) 1 25 नवंबर, 2023 (शनिवार) 200 3 दिसंबर, 2023 (रविवार)
तेलंगाना (119) 1 30 नवंबर, 2023 (गुरुवार) 119 3 दिसंबर, 2023 (रविवार)

ये भी पढ़ें-:



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *