Rajasthan Assembly Elections 2023 Vasundhara Raje Back Retirement Statement 544 Candidates Filed Nominations In Rajasthan Election
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित 544 उम्मीदवारों ने शनिवार (4 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा. निर्वाचन विभाग के अनुसार राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन के पांचवें दिन 191 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 544 उम्मीदवारों ने 737 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. अब तक राज्य में 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र भरे हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पांच नवंबर को रविवार होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे, इस प्रकार सोमवार (6 नवंबर) नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन होगा. शनिवार को वसुंधरा राजे ने झालरापाटन सीट से नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ”साढ़े तीन दशक का साथ और 10वीं बार नामांकन. झालावाड़ परिवार के सहयोग और आशीर्वाद से आज बीजेपी प्रत्याशी के रूप में झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है. आज मैं जो कुछ भी हूं, मेरे झालावाड़ परिवार की बदौलत ही हूं.”
सी पी जोशी ने नामांकन के बाद क्या कहा?
विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने नाथद्वारा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ”आशीर्वाद, आश्वासन, नामांकन. हो गया इतिहास में अंकन. आज श्रीनाथ जी के आशीर्वाद और जनता के आश्वासन पर नाथद्वारा से नामांकन पत्र जमा किया. मुझे पूरा भरोसा है कि नाथद्वारा की देवतुल्य जनता एक बार फिर जीत दिलाएगी.” बता दें कि राज्य की 200 विधानसभा सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. प्रदेश की कई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी पारंपरिक सीट सरदारपुरा से चुनाव लड़ेंगे. सीएम गहलोत नामांकन के आखरी दिन पार्टी के सीनियर के नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने जोधपुर पहुंचेंगे.
रिटायरमेंट के बयान पर वसुंधरा ने लिया यू टर्न
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नामांकन दाखिल करने के बाद मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी पार्टी के अन्य नेता भी मौके पर मौजूद रहे. वसुंधरा राजे 4 बार विधायक रह चुकी हैं और पांच बार सांसद के रुप में क्षेत्र का केंद्र में प्रतिनिधित्व किया. हालांकि उन्होंने मीडिया से बातचीत में सियात में रिटायरमेंट लेने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने अपने बयान से यूटर्न लेते हुए झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से दसवीं बार नामांकन दाखिल किया है. अपने बयान को लेकर वसुंधरा राजे ने कहा ये हंसी मजाक में कही गई बात थी, मैंने ऐसा बेटे दुष्यंत की परिपक्वता के संदर्भ में कहा था. यदि रिटायर होती तो नामांकन क्यों भरती. मैंने राजस्थान के लोगों की सेवा की और आगे भी करती रहूंगी.