Rajasthan Assembly Elections 2023 Smallest Won In Rajasthan 2018 Poll Candidate Won Less Than 500 Votes
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में आज (25 नवंबर) विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. चुनाव आयोग समेत सभी राजनीतिक दल इस तैयारी में हैं कि वोटिंग ज्यादा से ज्यादा देर तक चले. दरअसल, ज्यादा से ज्यादा वोटिंग चुनाव के लिए जरूरी है. इससे न सिर्फ लोगों की लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ती है, बल्कि प्रत्याशियों के बीच जीत-हार का अंतर भी कम होता है.
यही वजह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक किया जाता है. इस बार भी चुनाव आयोग और सभी दलों की यही कोशिश है. अगर हम बात 2018 में हुए चुनावों और उसमें सबसे कम वोटों से मिली हार को देखेंगे तो शुरू की दो हार देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. हम बता रहे हैं ऐसे ही कुछ प्रत्याशियों के नाम.
1. जब्बर सिंह
बीजेपी प्रत्याशी जब्बर सिंह खंखला ने 2018 में इस सीट पर सबसे कम अंतर से जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के मनीष मेवाड़ा को 154 वोटों से हराया था.
2. खुशवीर सिंह
खुशवीर सिंह 2018 में ऊमारवाड़ सीट से निर्दलीय खड़े हुए थे. इन्होंने इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केसाराम चौधरी को 251 वोटों के अंदर से हराया.
3. धर्मेंद्र कुमार
पीलीबंगा के धर्मेंद्र कुमार ने 2018 में हुए चुनाव में बीजेपी के टिकट पर ताल ठोकी थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विनोद कुमार को 278 वोटों से मात दी थी..
4. अशोक डोगरा
बूंदी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अशोक डोगरा ने 2018 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा को 713 वोटों से हराया था.
5. हाकम अली खान
फतेहपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर उतरे हाकम अली खान ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुनीता कुमारी को 860 वोटों से हराया था.
6. शाले मोहम्मद
इसके अलावा पोकरण में कांग्रेस प्रत्याशी शाले मोहम्मद ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रतापपुरी को 872 मतों से हराया था.
7. वीरेंद्र सिंह और हमीर सिंह भायल
दांतारामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी हरीश चंद कुमावत को 920 वोटों से और सिवाना में बीजेपी प्रत्याशी हमीर सिंह भायल ने निर्दलीय प्रत्याशी बलराम को 957 वोटों से हराया था.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
ये भी पढ़ें