Fashion

Rajasthan Assembly Elections 2023 Rashtriya Loktantrik Party Releases List Of Candidates For Rajasthan Election


Rashtriya Loktantrik Party Candidates: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राजस्थान में सोमवार की सुबह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी की. एक के बाद एक सूची जारी करते हुए RLP ने 11 उम्मीदवारों के नाम से पर्दा उठा दिया है. सोमवार को जारी की गई RLP की 9वीं लिस्ट में 6 प्रत्याशियों का नाम था, जिसमें पार्टी ने सीकर से सीताराम नायक, बाड़ी से रम्बो कुमारी गुर्जर, मांडलगढ़ से भैरूलाल गुर्जर, बेंगू से नरेश फौजी, झोटवाड़ा से जीवण राम सुंडा और उदयपुरवाटी से विकास गिल को टिकट दिया है. 

उम्मीदवारों की 9वीं सूची जारी करने के तुरंत बाद सोमवार को ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 10वीं सूची भी जारी कर दी. इस सूची में पांच उम्मीदवारों के नाम थे. RLP ने डेगाना से लक्ष्मण सिंह मूवाल, मकराना से अमरा राम चौधरी, पाली से डूंगर राम पटेल, निम्बाहेड़ा से शंभु लाल जाट और अंता से करामत को उम्मीदवार बनाकर 10वीं सूची में इनका नाम जारी किया.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 73 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. रविवार को भी पार्टी ने एक के बाद एक तीन सूची जारी की थीं और 26 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम बताए थे. सातवीं लिस्ट में पार्टी ने बीजेपी के दो पूर्व विधायकों जालम सिंह रावलोत और तरुण राय कागा को शिव और चौहटन से उम्मीदवार बनाया था. वहीं धोद से कांग्रेस पार्टी के विधायक परसाराम मोरदिया के बेटे महेश मोरदिया को टिकट दिया. परसाराम कांग्रेस से अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन नहीं मिलने पर उन्होंने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का रुख किया. 

अब सोमवार को दो और सूचियों के जरिए 11 नामों के ऐलान के साथ RLP के कुल 73 उम्मीदवारों के नाम बता दिए हैं. पार्टी आने वाले दिनों में और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी. बता दें कि राजस्थान में अभी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. सूबे में 25 नवंबर को मतदान होगा और चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को अन्य चुनावी राज्यों के नतीजे के साथ आएंगे. 

Rajasthan Elections 2023: BSP ने देर रात बदला सिरोही से उम्मीदवार का नाम, जारी की 26 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *