Rajasthan Assembly Elections 2023 Kuldeep Bishnoi Targets Congress Ashok Gehlot Government Ann
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी है. बीजेपी के वरिष्ठ राजनेता कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान चुनाव सह प्रभारी बनाये जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर से उन्होंने शुरुआत की है. पार्टी को मजबूत करने के लिए मजबूत प्रत्याशी के लिए फीडबैक ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे 33 साल के राजनीतिक के अनुभव के अनुसार मैंने राजस्थान में जहां पर भी गया हूं. वहां देख रहा हूं. बीजेपी के प्रति लोगों में विश्वास है. में दावे के साथ कह सकता हूं. बीजेपी कि बहुत बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
सचिन पायलट ने भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए
बीजेपी राजस्थान चुनाव सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान में सरकार ने भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं किया है. सीएम अशोक गहलोत के विधानसभा क्षेत्र से आया हूं. सड़कों का बुरा हाल है, मुझे तो हैरानी हुई. विश्वास भी नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री का गृह विधानसभा क्षेत्र का इतना बुरा हालत में है, तो दूसरी जगह कैसी हालात होगी. किसी भी मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र आईना होता है और आइना दिखा रहा है.
सड़के टूटी पड़ी है, सड़कों पर गंदा पानी भरा पड़ा है, लोग दुखी हैं. प्रदेश के अंदर इस गहलोत सरकार ने बड़े-बड़े घोटाले किए, पेपर लीक घोटाला, आरएएस घोटाला, रीट पेपर लीक घोटाला अध्यापकों के तबादले का घोटाला हो. यहां तक कि राजस्थान की गहलोत सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी 45 हजार करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाए.
राजस्थान की जनता स्वाभिमानी है बिकेगी नहीं
बीजेपी राजस्थान चुनाव सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि मेरा राजस्थान से भावनात्मक जुड़ाव है. लेकिन मेरी जन्म भूमि और कर्म भूमि हरियाणा है. विधानसभा चुनाव से पहले टिकट वितरण को लेकर फीडबैक का दौर चल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साडे 4 साल में शिवाय घोटाले के कुछ नहीं किया. अब चुनाव सर पर है तो राजस्थान की जनता को प्रलोभन दे रही हैं. लेकिन राजस्थान की जनता स्वाभिमानी है. बिकने वाली नहीं है. कांग्रेस पार्टी के पास न तो नीति है? और ना ही नेता है? इसलिए राजस्थान के विधानसभा चुनाव में इस बार रिकॉर्ड तोड़ सीटों पर बीजेपी चुनाव जीतेगी.
ये भी पढ़ें: Kota: कोटा में बना दुनिया का सबसे बड़ा घंटा, 79 हजार किलो वजन, 8 km तक सुनी जाएगी आवाज