Fashion

Rajasthan Assembly Elections 2023 Divya Maderna Filed Nomination Form Osian Assembly Constituency Ann


Rajasthan Congress Candidate List 2023: विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखरी दिन कांग्रेस विधायक दिव्या मदरेणा ने रिवायती सीट ओसियां विधानसभा से नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले दिव्या मदरेणा जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर पहुंची. सेंट्रल  जेल के बाहर पहुंच कर दिव्या मदरेणा ने पुष्प अर्पित किए. दबंग और अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर दिव्या मदरेणा आज काफी इमोशन दिखाई पड़ी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पिता के साथ सेंट्रल जेल के की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”मेरे जीवन के संघर्ष  की शुरुआत इसी जगह से हुई थी. 

राजस्थान विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने की सोमवार (6 नवंबर) को लास्ट डेट थी. पर्चा दाखिल करने से दिव्या मदरेणा ने सेंट्रल जेल के बाहर पुष्प अर्पित करते हुए काफी इमोशन दिखाई पड़ी. इसको लेकर सोशल मीडिया पर नेटीजंस की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. यूजर्स ने लिखा कि दिव्या मदरेणा चुनाव से पहले अपने आपको काफी अकेला महसूस कर रही हैं. 

दिव्या मदेरणा ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर जोधपुर सेंट्रल जेल से पिता महिपाल मदेरणा के साथ फोटो शेयर करते हुए दिव्या मदेरणा ने लिखा, ”मैंने 10 साल अपने जीवन के (एक दशक ) यहां पर सजदे किए हैं. मेरी राजनीतिक पैदाइश इस दर्द और वेदना से हुई है. मेरी राजनीतिक पैदाइश इस दर्द और वेदना से हुई है. क्रूंदन और विरह जो नियति ने मेरे भाग्य में लिखा वही से मेरे राजनीतिक संघर्ष का आगाज हुआ. इस अभिशाप के साथ नियति ने मुझे फौलाद की सलाखों से दोस्ताना कराया और उन सलाखों ने एक बेटी का किसी भी परिस्थिति में ना टूटने वाला हौसला देख वरदान दिया- निडरता का, साहस का, शक्ति का, अनवरत चलने का और फौलाद की तरह तटस्थ रहने का.” उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक जीवन में जिसे यह निडरता मिल जाये वह कर्तव्य पथ पर हमेशा अभिजीत है, क्योंकि मूल्यों की राजनीति हीअसली व अंतिम विजय है.

दिव्या मदेरणा को सियासत विरासत में मिली 
ओसियां से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्या मदेरणा दिग्गज जाट नेता परसराम मदेरणा की पोती और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की बेटी हैं. निवर्तमान विधायक दिव्या मदेरणा अपनी बेबाक राजनीति के लिए प्रसिद्ध हैं, उन्होंने कई बार अपने तीखे सवालों से अपनी प्रदेश कांग्रेस सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. पिछले कार्यकाल में अपने इसी बेबाकी और दंबग अंदाज के लिए लगातार मीडिया में सुर्खियों में बनी रही हैं. बता दें कि दिव्या मदेरणा को उनकी रिवायती सीट ओसियां विधानसभा से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने ओसियां से भैराराम सियोल को अपना प्रत्याशी बनाया है. 

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: कामां सीट से जाहिदा खान को टक्कर देंगी बीजेपी की ये कैंडिडेट, जानें क्यों है इसकी चर्चा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *