Fashion

Rajasthan Assembly Elections 2023: CP Joshi Taunt Ashok Gehlot, ‘Even Women MLA Is Not Safe In Congress Govt’ ANN


Kota News: ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के एक दिवसीय प्रवास पर कोटा आए भाजपा (BJP) प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने कांग्रेस पर जहां गंभीर आरोप लगाए, वहीं अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को भी आड़े हाथों लिया. शांत, सुरक्षित राजस्थान प्रदेश पिछले 5 वर्ष में महिला अपराधमय बन चुका है. कांग्रेस सरकार के मंत्री विधानसभा में खुलकर बोल रहे हैं कि सच्चाई तो यह है कि राजस्थान में हम महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल हो गए है. 

‘मणिपुर की जगह अपनी गिरेगां में झांके सरकार’

राजस्थान में जिस तरह महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं हमें मणिपुर की जगह हमें अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए. सरकार को सच्चाई का आईना दिखाने पर रातों रात मंत्री को पद से हटा दिया जाता है. कांग्रेस सरकार की महिला विधायक तक सुरक्षित नहीं तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी? राजस्थान कांग्रेस सरकार में महिला विधायक कह रही है कि पुलिस सुरक्षा में मुझ पर हमला हुआ है तथा हमला करने वाले अपराधी गिरफ्तार तक नहीं हो रहे. इस घटना की सूचना पहले ही दे दी गई उसके बाद ये घटना हुई.

‘राजस्थान को शर्मसाद करने वाला बयान’

सीपी जोशी ने कहा कि महिला बलात्कार  महिला अत्याचार पर कांग्रेस सरकार में मंत्री विधानसभा में राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है, जैसे शर्मसार कर देने वाले बयान देते हैं. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं, महिला अत्याचार, दलित अत्याचार, आदिवासियों पर अत्याचार चरम सीमा पर है. कांग्रेस सरकार ने राजस्थान प्रदेश की गरिमा को पूरे देश में गिराने का काम किया.

‘साढे चार साल कुर्सी का खेल खेला गया’

कांग्रेस ने पिछले चुनाव में किसानों का कर्जा माफ करने का वायदा करके नहीं निभाया. किसानों के साथ वादा खिलाफी की. किसानों की जमीनें निलाम हो रही हैं. लगातार पेपर लीक की घटनाओं के कारण राजस्थान का युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. युवाओं के भविष्य के साथ धोखाधड़ी हो रही है. कांग्रेस कुशासन में राजस्थान में अपराध चरम सीमा पर है खुलेआम गैंगवार की घटनाएं हो रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों में कानून का डर समाप्त हो चुका है. आए दिन व्यापारियों के साथ लूटमार, छिना झपटी की वारदातें, चाकूबाजी, रंगदारी के लिए जानलेवा हमला करने जैसी घटनाओं को अपराधी खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. देश में सबसे ज्यादा महंगाई यदि कहीं है तो वह राजस्थान में है. सबसे ज्यादा महंगी बिजली दरें राजस्थान में है. सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल डीजल यदि देश में कहीं है तो वह राजस्थान में है. जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आप का असली चेहरा आम जनता के सामने आ चुका है. आपकी सरकार ने साढ़े चार वर्ष तक सिर्फ कुर्सी बचाने का कार्य किया है, भ्रष्टाचार का खेल खेला है.

‘अंतिम माह में जनता को कर रहे गुमराह’

अंतिम चार-पांच महीने में आप राजस्थान कि जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं. राजस्थान की जनता आपके असली चेहरे को पहचान चुकी है. राजस्थान की जनता कांग्रेस कुशासन से परेशान हो चुकी है. आने वाले विधानसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी. प्रदेशाध्यक्ष सीसी जोशी ने सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों से कहां है की 1 अगस्त को जयपुर में सचिवालय महाघेराव रैली का आयोजन होना है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *