Rajasthan Assembly Elections 2023 Congress Released Its Fourth Candidate List
Rajasthan News: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) के लिए मंगलवार को 56 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh) और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh) के नाम शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, वल्लभ को उदयपुर (Udaipur) विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है.
मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने चौथी सूची में सचिन पायलट के वफादार विधायक का टिकट काट दिया है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस राजस्थान के लिए पिछली तीन सूची के जरिए 95 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इस चौथी सूची के साथ अब तक पार्टी द्वारा कुल 151 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं. राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी.
आइए जानते हैं चौथी लिस्ट में पांच बड़ी बातें-
- कांग्रेस के उम्मीदवारों की चौथी सूटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह का नाम शामिल.
- पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया है. झारखंड से उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे.
- सचिन पायलट के करीबी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के हाथ मायूसी आई. बसेड़ी सीट से उनका टिकट कटा. उन्हें 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया है.
- धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा से संजय कुमार जाटव को प्रत्याशी बनाया गया है. संजय जाटव साल 2019 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे थे.
- चौथी सूची में भी शांति धारीवाल और महेश जोशी जैसे मंत्रियों की सीटों पर उम्मीदवार का एलान नहीं किया गया है.
इन सीटों पर उतारे गए उम्मीदवार
जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं उनमें गंगानगर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, पीलीबंगा, बीकानेर पूर्व, चुरु, खंडेला, तिजारा, किशनगढ़ बस, बयाना, बसेरी, किशनगढ़, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, मरकाना, पाली, बाली, भोपालगढ़, उदयपुर, गढ़ी, बेगुन, राजसमंद, बूंदी, छाबड़ा, खानपुर और मनोहर थाना का नाम भी शामिल है.