Fashion

Rajasthan Assembly Elections 2023 BJP Workers Burnt Effigy Of Own Candidate Hemsingh Bhadana From Alwar Ann | Rajasthan Election 2023: भाजपाइयों ने फूंका अपने ही प्रत्याशी का पुतला, बोले


राजस्थान के सियासी रण की तैयारियों में जुटी पार्टियों को एक दूसरे की तरफ से चुनौती तो मिल ही रही है, लेकिन कई सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान के बात अंदरूनी कलह ने भी राजनीतिक दलों को परेशान कर रखा है. 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने 124 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. नामों के ऐलान के तुरंत बाद कई सीटों पर बीजेपी के कार्यकर्ता उम्मीदवारों से नाखुश होकर विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसी ही एक सट है अलवर जिले की थानागाजी विधानसभा सीट.

इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व विधायक हेमसिंह भड़ाना का उम्मीदवार बनाया है. भड़ाना को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आक्रोशित भाजपाई कार्यकर्ताओं ने ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. विरोध कर रहे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपने ही पार्टी के प्रत्याशी का पुतला तक फूंक डाला. दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव यानी साल 2018 में भड़ाना ने बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ा था. वो चुनाव तो नहीं जीते, लेकिन उनके इस फैसले से बीजेपी भी इस सीट पर तीसरे नंबर पर आ गई थी. पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना को इस बार बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया तो कार्यकर्ताओं को पिछले चुनावों की ये कहानी फिर से याद आ गई. 

अगर बीजेपी ने भड़ाना का टिकट नहीं काटा तो…

हेमसिंह भड़ाना के खिलाफ भाजपाइयों ने ही मोर्चा खोल दिया है. भाजपा से जुड़े महंत प्रकाश दास और रोहिताश घांघल का कहना है कि भड़ाना को पार्टी ने 2018 में टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद भड़ाना ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और पार्टी के बारे में भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया. साथ ही भड़ाना के चुनाव लड़ने से भाजपा प्रत्याशी चुनाव हार गए थे, जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचा, लेकिन पार्टी ने उन्हें ही टिकिट देकर गलत किया है. उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से टिकिट बदलने की मांग की है, नहीं तो विरोध स्वरूप स्थानीय निर्दलीय प्रत्याशी को उतारा जाएगा. 

अलवर की 11 में से 6 सीटों पर बीजेपी ने उतारे प्रत्याशी

अलवर जिले की 11 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पहली सूची में तिजारा से सांसद बालक नाथ योगी, बानसूर से देवीसिंह शेखावत और अलवर ग्रामीण से जयराम जाटव को प्रत्याशी बनाया गया. वहीं दूसरी लिस्ट में अलवर शहर से  विधायक संजय शर्मा, मुंडावर से  विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी और थानागाजी से पूर्व विधायक हेमसिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया गया है.

Rajasthan Election 2023: आलाकमान की नाराजगी! कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में भी कोटा जिले से एक भी नाम नहीं

(जुगल गांधी की रिपोर्ट)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *