Rajasthan Assembly Elections 2023 Bjp President Jp Nadda Coming Jaipur On 29 July Ann
Rajasthan Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को राजस्थान का दौरा करेंगे. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान वह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी नेताओं को निजी आकांक्षाओं को पीछे छोड़ एकजुट होकर आगे बढ़ने का संदेश दे सकते हैं. ऐसे संकेत हैं कि बीजेपी राजस्थान में मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश नहीं करेगी.
लिहाजा, सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अध्यक्ष मुख्यमंत्री पद के सभी आकांक्षियों से पार्टी संगठन के लिए मजबूती से कदमताल कर काम करने का संदेश दे सकते हैं, ताकि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर भारी जीत सुनिश्चित की जा सके.
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी प्रमुख जे पी नड्डा साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को जयपुर जाएंगे. उन्होंने कहा कि नड्डा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए बीजेपी की राजस्थान इकाई की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और उम्मीद है कि वह मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को संगठन के लिए काम करने के लिए कहेंगे.
इन्हें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की हो रही मांग
हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को रेगिस्तानी राज्य में बीजेपी के सबसे लोकप्रिय चेहरे के रूप में पेश किया गया था. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत दूसरे स्थान पर थे. पांच बार लोकसभा सदस्य और दो बार मुख्यमंत्री रहीं 70 वर्षीय राजे को इस शीर्ष पद का आकांक्षी माना जा रहा है और बीजेपी नेताओं का एक वर्ग उन्हें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की मांग कर रहा है. राजे के बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ असहज संबंध भी माने जाते हैं, खासकर 2018 में कांग्रेस से विधानसभा चुनाव हारने के बाद. हालांकि, समझा जाता है कि केंद्रीय नेतृत्व राज्य में एक युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने का इच्छुक है, जिसने उनके समर्थकों के बीच बेचैनी पैदा कर दी है.
संगठनात्मक समितियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ”राजस्थान में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने पर कोई फैसला नहीं किया गया है.’ उन्होंने कहा कि नड्डा के पार्टी के राज्य के नेताओं के साथ राजस्थान में चुनाव संबंधी समितियों के गठन पर चर्चा करने की उम्मीद है तथा संगठनात्मक समितियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. पार्टी के नेता ने कहा, ‘अगले 10 दिन के भीतर एक और स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी.’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजस्थान का दौरा किया था और बीजेपी के चुनावी नारे ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ की घोषणा करते हुए स्पष्ट रूप से मौजूदा मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत पर निशाना साधा था.
ये भी पढ़ें: Alwar News: अलवर कोर्ट परिसर में पुलिस की गिरफ्त से रेप के प्रयास का आरोपी फरार, एएसआई निलंबित