Rajasthan Assembly Election 2023 Rajnath Singh Public Meetings In Udaipur Targets Congress And Rajasthan Government | Rajasthan Election 2023: राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर वार, कहा
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होना है. राजास्थान में राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं को जमवड़ा लगा है. राजनीतक दलों के नेता लगातार जनसभा को संबोधित कर रहे हैं और एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (22 नवंबर) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि राजस्थान विकास की राह को छोड़कर बर्बादी की राह की ओर बढ़ चला है और बीजेपी इस राज्य को बर्बादी और तबाही से बचा सकती है. सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पेपर लीक कराकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को जिले उदयपुर के खेरवाड़ा और झाड़ोल में सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘‘यहा पर आये दिन कहीं ना कहीं हत्या, लूट, तरह तरह के अपराध की घटनाएं होती रहती हैं. मासूम बच्चियों को उठा लेते हैं. ऐसी कई घटनाएं हुई हैं यहां पर और माताओं और बहनों की इज्जत और अस्मत सुरक्षित होनी चाहिए, उसकी कांग्रेस की सरकार को कोई चिंता नहीं है.” उन्होंने कहा कांग्रेस नीत राजस्थान ने पेपर लीक कराकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी का मानना है कि जाति पंथ और मजहब के आधार पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और राजनीति होनी चाहिए तो इंसाफ और इंसानियत के आधार पर होनी चाहिए.’’
राजनाथ सिंह कांग्रेस को घेरा
सिंह ने कहा कि राजस्थान में हालात इतने खराब हैं कि सरकार की एक महिला विधायक खुद को असुरक्षित मानती हैं. उन्होंने कहा, ”यदि सत्ताधारी कांग्रेस की विधायक स्वयं असुरक्षित महसूस करती हैं तो आप सब अपने को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे.” सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई, महिलाओं पर अत्याचार बढ़े और पेपर लीक हुए. उन्होंने कहा, ”ऐसी हुकूमत को लानत है जो अपने यहां के माताओं, बहनो, बेटियों की इज्जत, अस्मत की सुरक्षा ना कर सके. उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.’’ उन्होंने कहा “गहलोत सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है और अगर कुछ किया है तो सिर्फ कुर्सी बचाने के लिए किया है. विकास करने के बजाय, ये आपस में लड़ रहे हैं.”