Rajasthan Assembly Election 2023 I Am Confident That Congress Will Get Another Chance Says Sachin Pilot – Rajasthan Election: मुझे पूरा विश्वास है कांग्रेस को दोबारा सरकार बनाने का मौका मिलेगा: सचिन पायलट
जयपुर/नई दिल्ली:
Rajasthan Assembly Election 2023: सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा सहित प्रमुख राजनीतिक दलों के कई दिनों के प्रचार अभियान के बाद आज, शनिवार को राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इस दौरान कांग्रेस के प्रमुख नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जयपुर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
यह भी पढ़ें
इसके बाद उन्होंने एएनआई से बात करते हुए विश्वास जताया कि उनकी पार्टी को राज्य में एक और मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोगों का मूड इस बार सरकार बदलने के चलन को बदलने का है.
ANI को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “राजस्थान की जनता पिछले 5 साल के कार्यकाल को देखेगी और उसके बाद आकलन करके मतदान करेगी. हालाँकि, उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मतभेद पर किए गए सवाल को ज्यादा महत्व नहीं दिया. कांग्रेस नेता ने कहा, “हमने (पार्टी के लिए) साथ मिलकर काम किया है. यह दो या तीन लोगों के बारे में नहीं है. राजस्थान की कांग्रेस युनिट एकजुट है.”
#WATCH जयपुर (राजस्थान): कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जनता अच्छा निर्णय लेगी।..मुझे लगता है कि जनता चाहती है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार दोबारा बने और बीजेपी का जो पिछले 5 सालों में प्रदर्शन रहा है जनता ने ये देखा है।.. हमारी पार्टी का विजन वो लोग… https://t.co/TJS0L1cGqUpic.twitter.com/s3wbT0NFSb
बता दें कि सचिन पायलट राजस्थान चुनाव में अत्यधिक चर्चा वाली सीटों में से एक टोंक से बीजेपी के अजित सिंह मेहता के खिलाफ मैदान में हैं. 2018 में, सचिन पायलट ने बीजेपी के यूनुस खान को 54,179 मतों से हराया था.