Rajasthan Assembly Election 2023 Amit Shah Will Start BJP Parivartan Yatra In Place Of Vasundhara Raje Ann
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. सत्ता परिवर्तन के लिए बीजेपी की तरफ से राजस्थान में 4 जगहों से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की जाएगी. मेवाड़ वागड़ यानी उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग में बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम से यह यात्रा निकलने वाली है. इसकी तैयारियां में बीजेपी लगी है और टीम की घोषणा भी कर दी गई है. लेकिन पिछले दो विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी या कहें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दोनों ही बार चुनावी यात्रा निकाली. यह चुनावी यात्रा उदयपुर के एक ही स्थान से शुरू हुई. लेकिन इस चुनाव में बीजेपी की रणनीति बदली हुई नजर आ रही है. इस बार वह जगह भी नहीं है और वसुंधरा भी लीड करते हुए अब तक नजर नहीं आ रही हैं.
वसुंधरा राजे ने यहां से निकाली थी दोनों बार यात्रा
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साल 2013 के विधानसभा चुनाव और साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले दो यात्राएं पूरे राज्य में निकाली थी. बड़ी बात यह है की दोनों की यात्राएं एक ही जगह से निकली थीं. साल 2013 विधानसभा चुनाव से पहले निकाली गई यात्रा की बात करें तो वह थी सुराज संकल्प यात्रा, जिसका मकसद था सत्ताधारी पार्टी को हटाकर बीजेपी का राज लाना. वहीं साल 2018 की बात करें तो वसुंधरा राजे ने गौरव यात्रा निकाली थी. यह दोनो की यात्राएं राजसमंद जिले में स्थिति प्रसिद्ध चारभुजा नाथ मंदिर से निकलीं थी. दोनों ही बार सभा को वसुंधरा राजे ने ही इसे लीड किया था.
अब परिवर्तन यात्रा में परिवर्तन
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तीन सितंबर को प्रदेश में चार जगहों से परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है. इन चारों जगहों में चारभुजा नाथ नहीं है. डूंगरपुर की बात करें तो इसकी जगह ली है आदिवासियों के तीर्थ और आस्था के धाम बेणेश्वर धाम ने और वहीं से निकाली जा रही है. यहां गृहमंत्री अमित शाह आएंगे और इस यात्रा की शुरुआत करेंगे.
‘बीजेपी वसुंधरा को साइड लाइन नहीं कर सकती’
राजनीतिक विश्लेषक डॉ कुंजन आचार्य का कहना है वसुंधरा राजे को भले ही नेता घोषित नहीं किया और या पार्टी की तरफ से अब तक यात्रा में सामने नहीं आईं हो लेकिन बीजेपी वसुंधरा को साइड लाइन नहीं कर सकती. राजस्थान में अपनी पकड़ बनानी है तो वसुंधरा की जरूरत पड़ेगी. अगर पार्टी अन्य को भी सीएम का चेहरा घोषित करती है तो वसुंधरा का साथ, गुड फेथ जरूरी होगा. फिलहाल संभावना है कि 20 से 25 दिन के भीतर सब क्लियर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें