Fashion

Rajasthan Ashok Gehlot Jan Samaj Kalyan Contest Result Will Release 10 July Mehngai Rahat Camp Ann


Rajasthan Ashok Gehlot: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने शुक्रवार को जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट की शुरुआत की थी. जिसमें सरकार की योजनाओं और आमजन को उनका वास्तविक लाभ को दिखाना है. यह प्रतियोगिता 6 अगस्त  2023 तक चलेगी. जिसमें राज्य सरकार के महंगाई राहत कैम्प (mehngai rahat camp) में 10 योजनाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है. अब उसके प्रचार के लिए जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट की शुरूआत की गई है. अब सरकार इस प्रतियोगिता में लोगों को जोड़ना चाह रही है. इसलिए इस तरह की योजना को लाया गया है. जानकारी के अनुसार महंगाई राहत कैम्पों में अब तक प्रदेश के लगभग 1 करोड़ 80 लाख परिवारों ने पंजीकरण करवाया है. सरकार का दावा है कि इस वीडियो कॉन्टेस्ट के माध्यम से बाकी रह गए करीब 15 लाख परिवारों जोड़ा जा सकेगा. 

ऐसे किया जायेगा चयन 

प्रतिदिन वीडियोज की स्क्रीनिंग के लिये एक स्क्रीनिंग पैनल बनाया गया है. अपलोड होने वाले वीडियोज की स्क्रीनिंग इस पैनल के द्वारा की जाकर चयनित श्रेष्ठ वीडियोज  को द्वितीय स्तरीय चयन समिति (राज्य स्तरीय चयन समिति) को अग्रेषित किया जाएगा. राज्य स्तरीय समिति अग्रेषित वीडियोज में से विजेताओं का चयन करेगी. राज्य स्तरीय समिति हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के स्तर पर पारदर्शी एवम् स्वतंत्र विशेषज्ञों की सदस्यता में गठित की गई है. वेबसाइट Jansamman.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन परिणाम घोषित किया जाएगा.

ऐसे ले सकते हैं भाग

आमजन महंगाई राहत कैंप में संचालित 10 जन कल्याणकारी योजनाओं या राज्य सरकार की अन्य किसी भी जन हितकारी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनसे सम्बन्धित 30 से 120 सैकण्ड का वीडियो बनाकर #JanSammanJaiRajasthan हैश टैग के साथ कम से कम दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करें एवं उन वीडियोज का लिंक वेबसाइट Jansamman.rajasthan.gov.in पर शेयर करें.

योजनाओं पर आधारित वीडियो

आमजन महंगाई राहत कैम्प में शामिल 10 योजनाओं के साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से सम्बन्धित वीडियो बना सकते हैं. वीडियो बनाने के लिए एक से अधिक योजनाओं का चुनाव भी किया जा सकता है. इसके लिए प्रतिदिन प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये दी जाएगी. इसके अतिरिक्त प्रतिदिन 1000 रुपये के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी दिये जाएंगे. 

ये भी पढ़ें

Rajasthan: वसुंधरा राजे के कार्यक्रम स्थल पर लगा 2 लाख का जुर्माना, विभाग के बफर एरिया में बिना परमिशन आयोजन का आरोप

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *