Rajasthan Anti Corruption Bureau action in Sujangarh ASI arrested with cash
Rajasthan News: राजस्थान में रिश्वतखोरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की कार्रवाई जारी है. कार्रवाई के बावजूद रिश्वतखोरी पर लगाम नहीं लग पा रही है. मामला सुजानगढ़ (Sujangarh) का है. एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा. आरोपी सुमेर सिंह कोतवाली थाने का जवान है.
फरियादी से पुलिस का सहायक उपनिरीक्षक 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. उसने फरियादी से कहा था कि दर्ज मुकदमा 20 हजार रुपये देने पर खत्म होगा. फरियादी ने एसीबी मुख्यालय में सहायक उपनिरीक्षक की शिकायत की. एसीबी ने शिकायत का सत्पायन कराया. सत्यापन में फरियादी का आरोप सही पाया गया. एसीबी की टीम ने सहायक उपनिरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. फरियादी को 10 हजार रुपये लेकर भेजा गया.
पुलिस का सहायक उपनिरीक्षक एसीबी के शिकंजे में
सहायक उपनिरीक्षक से फरियादी की बातचीत 10 हजार पर तय हुई. घात में लगी एसीबी की टीम ने सुजानगढ़ कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक को 10 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. छापेमार कार्रवाई से थाने में हड़कंप मच गया. एसीबी की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर मुख्यालय ले गयी.
बता दें कि अलवर में दो दिन पहले एसीबी की बड़ी कार्रवाई हुई थी. सोमवार शाम पीएचईडी का एक्सईएन डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ था. घर से भी छापेमारी में 55 लाख नकदी मिलने का खुलासा हुआ था. नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगाई गई थी.
एसीबी की टीम ने आरोपी के घर की तलाशी ली. तलाशी में जेवरात और दो प्लॉट के कागजात मिलने की पुष्टि हुई थी. एसीबी की कार्रवाई में अधिकारियों और कर्मचारियों की काली कमाई का खुलासा भी हो रहा है. छापेमार कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों के मंसूबे पर एसीबी पानी फेर रही है.
ये भी पढ़ें-
प्रियंका विश्नोई के अंतिम संस्कार में विधायक पब्बा राम बिश्नोई ने किया ऐसा काम, लोगों किया ट्रोल