Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Minister Gajendra Singh Khimsar gave Approval ANN
Rajasthan News Today: राजस्थान में रोजगार के लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. दो विभागों से नौकरी को लेकर बड़ी अपडेट आई है. स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की मंजूरी के बाद बुधवार (4 सितंबर) को महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3671 पदों पर अंतिम वरीयता सूची जारी की गई.
इन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का जल्द पदस्थापन होने से गांव- ढाणी तक स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि विभाग में अधिकारियों और सभी टीम के प्रयासों से मिशन मोड में भर्तियों की प्रक्रिया को गति मिली है.
दूसरी तरफ एनिमल अटेंडेंट की भर्ती के लिए पशुपालन और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने पाठ्यक्रम को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है. इस दौरान उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
पशुपालन विभाग में कुछ ऐसी है तैयारी ?
पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज सहित पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित भर्ती प्रक्रिया के कारण पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जोराराम कुमावत ने कहा, “इसके साथ ही पशु चिकित्सा उपकेंद्रों पर भी मानव श्रम की कमी से पशुओं की चिकित्सा में मुश्किल आती है.” उन्होंने आगे कहा, “पशु परिचरों की भर्ती से पशुपालक लाभान्वित होंगे और इससे क्षेत्रवासियों को सुविधा मिल सकेगी.”
राजस्थान में अभी तक एनिमल अटेंडेंट के लगभग 6000 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब इसके प्रवेश परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम निर्धारण होना था, जिसे पशुपालन मंत्री ने अपनी मंजूरी दे दी है.
20 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शीफू) के माध्यम से 20 हजार से अधिक अलग- अलग पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इसी क्रम में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 4847 पदों में से 3671 पदों के लिए अंतिम वरीयता सूची को चिकित्सा मंत्री ने मंजूरी दी है.
‘वरीयता सूची को मिली मंजूरी’
अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शीफू) के माध्यम से 20 हजार से अधिक अलग- अलग पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इसी क्रम में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 4847 पदों में से 3671 पदों के लिए अंतिम वरीयता सूची को चिकित्सा मंत्री ने मंजूरी दी है.
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्रों का पुनर्सत्यापन, आरएनसी पंजीयन का प्रमाणन आदि प्रक्रियाओं को अपनाते हुए 3671 पदों के लिए यह अंतिम वरीयता सूची जारी की गई.
ये भी पढ़ें: ‘घूम लिया मैंने जग सारा, अपना घर…’, बीजेपी की सदस्यता लेते हुए वसुंधरा राजे ने क्यों सुनाई ये कविता