Rajasthan: 2023 में शर्मसार हुआ मेवाड़, यहां महिलाओं के साथ हुई दर्दनाक घटनाओं ने पूरे राजस्थान को झकझोरा
10 साल की बच्ची से रेप
उदयपुर में मार्च में 10 साल की बच्ची का रेप और फिर उसके शरीर के 10 टुकड़े करने की वारदात सामने आई थी. इस घटना ने उदयपुर ही नहीं पूरे राजस्थान को हिलाकर रख दिया था. इस घटना को लेकर बीजेपी ने पुरजोर तरीके से कांग्रेस सरकार को घेरा था. कई बड़े मंत्री पीड़िता के गांव पहुंचे थे. दरअसल कक्षा चार में पढ़ने वाली 9 साल की बच्ची 29 मार्च को शाम करीब चार बजे स्कूल से आकर खेत जाने के लिए निकली थी. जब वह खेत पर नहीं पहुंची तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की.
बच्ची के नहीं मिलने पर पिता ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने छनबीन शुरू की तो लड़की के घर से करीब 200 मीटर दूर खंडहर में बोरे में शव के टुकड़े मिले. पोस्टमार्टम कराने पर पता चला कि आरोपियों ने बच्ची से रेप करने के बाद चाकू से उसके 10 टुकड़े कर दिए थे. इस मामले में 21 साल के कमलेश को गिरफ्तार किया गया था.
महिला को नग्न करने की दो बड़ी घटनाएं
उदयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली महिला अत्याचार की दो घटनाएं हुईं. इसमें महिला को नग्न कर पुरुषों ने गांव में घुमाया और वीडियो बनाकर वायरल भी किया. पहली घटना यह है कि जुलाई के शुरुआत में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें विधवा महिला के साथ पुरुष और महिलाएं मारपीट कर रही थीं और फिर उसके कपड़े फाड़े और नग्न कर दिया. वीडियो वायरल होते ही एसपी और कलेक्टर खुद पीड़िता के पास पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया.
इस मामले में दो महिला सहित चार लोग गिरफ्तार हुए. इस घटना में सामने आया कि एक आरोपी महिला को शक था कि उसके पति के साथ विधवा का प्रेम प्रसंग चल रहा है. दूसरी बड़ी वारदात उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में हुई. यहां एक प्रेमी युगल को रस्सी से बांधा और फिर उनको नग्न कर गांव में घुमाया गया. यह वारदात भी जुलाई की ही है. इसमें पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग देखा था. इसके बाद उन दोनों के साथ मारपीट की और रस्सी से बंधकर नग्न कर घुमाया.
बजरंग दल के जिला संयोजक की गोली मार हत्या
फरवरी में उदयपुर में एक बड़ी वारदात हुई. इसमें बजरंग दल के जिला संयोजक राजू परमार की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. शहर के रामपुरा क्षेत्र में वह अपनी दुकान पर ही थे तब युवक आए और गोली मारकर फरार हो गए. घटना के बाद प्रदर्शन भी हुए थे. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था.
पीएम मोदी ने किया जिक्र