Rajasthan 10 to 12 Miscreants beat up shopkeeper in Jalore Police Registered FIR ANN
Rajasthan News: राजस्थान के जालौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय का है जहां, शहर के वन वे रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान में जबरदस्ती घुसकर बदमाशों ने लोहे के सरिए और लाठियों से दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की. इस हमले में दुकानदार को गंभीर चोटें आई हैं. शुक्रवार (29 नवंबर) की शाम को दुकानदार पर बाइक चढ़ाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.
इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की. इस मामले की शिकायत दुकानदार ने पुलिस की, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. इसके बाद शनिवार की सुबह 10 से 12 लोगों ने दुकान पहुंचकर दुकानदार और उसके भाई के साथ फिर मारपीट की. इधर घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
दुकानदार मुकेश कुमार पुत्र नारायण लाल माली निवासी मानपुरा कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि “शहर के वन वे रोड पर उनकी मैजिक मोबाइल दुकान है. शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे दुकान के पास एक युवक खीम सिंह बाइक लेकर आया और उसके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की. इस बीच दोनों के बीच कहासुनी हो गई इसके बाद खीम सिंह अपने साथ 10-12 अन्य लड़कों को लेकर आया और गाली-गलौज और हाथापाई की.”
“इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर बदमाशों को समझाइश देकर वहां से रवाना किया. इसी बीच दूसरे दिन यानी शनिवार को खीम सिंह राठौड़, कुदरत सिंह, जयपाल सिंह, चिंकू सिंह सहित 10-12 अन्य बदमाश जान से मारने के लिए लाठी और लोहे की सरिया लेकर दुकान में आए. बदमाशों ने इस दौरान गाली-गलौज कर जबरदस्ती दुकान में घुसकर मारपीट की, जिसमें उसके छोटे भाई दिनेश कुमार के पैर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं.”
इसके अलावा दुकानदार के पिता नारायण लाल जालौर व्यापार मंडल के संरक्षक शंकर सिंह बगेड़िया बीच-बचाव करने गए तो उनके साथ भी गाली-गलौज कर मारपीट की. रिपोर्ट में बताया गया कि बदमाशों ने दुकान का गेट और ताला तोड़कर दुकान में तोड़फोड़ की है. साथ ही दुकान में रखे मोबाइल आदि लूटने का प्रयास किया.
इधर घटना के बाद पीड़ित के भाई सहित व्यापार मंडल ने एसपी ज्ञानचंद यादव से मिलकर मामले नामजद चार बदमाशों और अन्य 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)