Fashion

Rajasthan: हिस्ट्रीशीटर दूल्हे को शादी में हथियारबंद बाउंसर रखना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने भेजा हवालात


Udaipur News: इन दिनों युवाओं में शादी को लेकर अलग क्रेज देखने को मिल रहा है. अपनी शादी को यूनीक और यादगार बनाने के लिए कई कार्यक्रम करते हैं. कई युवा शादी से पहले प्री वेडिंग शूट करवाते हैं. वहीं कई लोग हल्दी और मेहंदी सहित अन्य रीत रिवाजों के जरिये शादी समारोह को यादगार बना देते हैं. इसी तरह की एक शादी बांसवाड़ा शहर में हुई, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

दरअसल, बांसवाड़ा शहर का एक युवक अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए एक अलग तरीक अपनाया. दूल्हे युवक को ये तरीका काफी भारी पड़ गया. दूल्हा युवक हिस्ट्रीशीटर है, उसने अपनी शादी के बिनौली कार्यक्रम में हथियारबंद बाउंसर बुला लिए. दिखावे की यह सूचना पुलिस तक पहुंच गई, जो हिस्ट्रीशीटर सहित बाउंसरों को भारी पड़ गया. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और बाउंसरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में हिस्ट्रीशीटर शाहिद नूर की शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान बिनौली निकली. बिनौली में दूल्हे शाहिद नूर के आसपास 3 व्यक्ति हथियार लेकर चल रहे थे. तीनों ही बाउंसर थे और उनके हाथ में अलग-अलग तरह की गन थी. इसका वीडियो किसी ने बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. 

शांति भंग के आरोप गिरफ्तार
दूल्हे के साथ बाउंसरों के हाथ गन वीडियो वायरल हो गई. इसकी सूचना किसी ने पुलिस तक पहुंचा दी. इसके बाद राज तालाब पुलिस थाने का जाब्ता मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने तीनों ही बाउंसर्स को डिटेन कर थाने ले आई. पुलिस ने बाउंसरों से पूछताछ के बाद शादी इवेंट में जिसने उनको बुलाया था, उन्हें भी थाने बुलाया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चारों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
 
आदतन अपराधी है शहीद नूर
डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने मीडिया से बताया कि दूल्हा शाहिद नूर आदतन अपराधी है, उसकी ही शादी थी. उसने शादी में कुछ बाउंसर बुलाए थे, जिनके पास हथियार थे. एक तरह से यह आम जनता को भयभीत करने वाला मामला पाया गया. साथ ही एक अपराधी का महिमा मंडन करते हुए पाया गया. उन्होंने बताया कि इसको लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके लाइसेंस चेक कराए गए तो ओरिजनल पाए गए, लेकिन जिस अथॉरिटी ने इनको लाइसेंस जारी किया. उसको लेकर विधिवत रूप से जांच कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

Rajasthan Crime News: मौत से पहले शख्स का वीडियो वायरल, बोला- ‘मारपीट कर पत्नी जहर देकर प्रेमी के साथ हुई फरार’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *