Fashion

Rajasthan: टिकट मिलने में इन लोगों की अहम भूमिका, उदयपुर कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा का खुलासा


Udaipur Congress Candidate: उदयपुर लोकसभा सीट पर अफसर बनाम अफसर की टक्कर हो सकती है. ऐसे में उदयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व आईएएस और पूर्व उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा आज से चुनावी मैदान में कूद गए हैं. वह पहले उदयपुर के प्रसिद्ध बोहरा गणेश मंदिर और जगदीश मंदिर पहुंचे और वहां दर्शन करने के बाद निजी होटल में कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी सभा हुई. वहीं प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने मीडिया से बात करते हुए टिकट मिलने के पीछे क्या कारण रहा और किसका हाथ रहा यह बताया. साथ ही उन्होंने उदयपुर के लिया क्या विजन रहेगा यह भी बताया. 

ताराचंद मीणा ने बताया कि टिकट मिलने के पीछे किसका हाथ रहा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि टिकट मिलने के पीछे कार्यशैली, कार्यप्रणाली और लोगों से जुड़ाव की बात राज्य स्तर पर कांग्रेस के पदाधिकारियों और केंद्र के पदाधिकारियों तक पहुंची. जी-20 सम्मेलन जिस प्रकार से शानदार हुआ वह भी उनके नजर में था. साथ ही उदयपुर में नव संकल्प चिंतन शिविर आयोजित हुए उसकी भी रूपरेखा पता थी. अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे तब उनके लगातार दौरे होते रहते थे, चुकी कलेक्टर राज्य सरकार का का चेहरा होता है जिले है और वर्किंग का आइडिया रहता है. इसी को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मेरे नाम की अनुसंशा की है. उदयपुर में कोई दो नाम नहीं थे, सभी ने मेरे नाम की अनुसंशा की.

 

ताराचंद मीणा ने बताया यह विजन

 

प्रशासनिक सेवा में रहते हुए उदयपुर काम किया और अब राजनीति क्षेत्र में आने से और ज्यादा बेहतर काम होगा. उदयपुर विश्व प्रसिद्ध शहर हैं, पर्यटन बड़ी संख्या में आते हैं. ऐसे में पर्यटकों को सुविधाओं को बढ़ाना ताक और कार्यतक आए. इसके अलावा उदयपुर एलिवेटेड रोड, उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में लघु उद्योगिक स्थापना सहित कई विजन बताया. यह भी कहा की कलेक्टर रहते हुए यहां कई काम किए. उन्हे और आगे बढ़ाना. 

 

ये भी पढ़ें-

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *