Fashion

Rajasthan: उदयपुर का तैराक युग दूसरी बार बना नेशनल चैंपियन, तीन गोल्ड किए अपने नाम, अब यह है लक्ष्य


Udaipur Swimmer Yug Chelani: उदयपुर के 17 साल के तैराक युग चैलानी ने इतिहास रचा है. चार साल बाद हुई नेशनल स्कूल तैराक प्रतियोगिता ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड अपने नाम किए हैं. इसी के साथ युग चैलनी नेशनल चैंपियन बन गया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, चार साल पहले यहीं प्रतियोगिता हुई थी जिसमें भी युग ने चैंपियनशिप जीती थी. यानी दूसरी बार युग चैंपियन बने हैं. उन्होंने तैराकी का प्रशिक्षण उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गांव में स्थित तरणताल में लिया है. युग ने अपने आगे की प्लानिंग भी बताई है. 

ऐसे जीते पदक

खेलगांव तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल जो युग के प्रशिक्षक हैं, उन्होंने बताया कि 67वीं राष्ट्रीय स्कूली तैराकी प्रतियोगिता जो कि 2 जनवरी से 9 जनवरी को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल दिल्ली में आयोजित हो रही है. इसमें युग चैलानी ने 200 मीटर बटरफ्लाई में 02:09.04 का समय देते हुए अपना तीसरा गोल्ड पदक प्राप्त किया. इसी के साथ युग द्वारा प्रतियोगिता में तीन गोल्ड लेते हुए राष्ट्रीय स्कूली अंडर 19 में चैंपियन बना. युग दुसरी बार राष्ट्रीय स्कूली चैम्पियन बना. इससे पहले 2019 में अंडर 14 में तीन गोल्ड के साथ चेम्पियन बना. कोरोना के कारण अंडर 17 में नहीं खेल पाया.

जूनियर चैंपियन भी है युग

उन्होंने बताया की 2023 में युग खेलों इंडियन में 3 गोल्ड, 2 ब्रॉन्ज जीत चुका है. साथ ही जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता 2023 में 5 गोल्ड जीतकर चैम्पियन बना था. युग ने 2024 की शुरूआत चैम्पियन बनने के साथ शुरू की. अब जल्द ही भारतीय तैराकी टीम का दरवाजा खटखटाया है और जल्द ही वह इंटरनेशलन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. इस उपलब्धि पर उसकी माता हेमा चोलानी पिता जितेन्द्र चेलानी साथ हैं. 

युग ने बताई आगे की प्लानिंग

युग ने कहा कि दिल्ली आने से पहले ही लक्ष्य के बारे में सोच लिया था और उसकी प्राप्ति भी की है. अब आगे का लक्ष्य खेलो इंडिया प्रतियोगिता में जीत दर्ज करना है. यह प्रतियोगिता इसी साल होने जा रही है.

ये भी पढ़ें

Udaipur News: मकर सक्रांति पर पर्यटकों से गुलजार होगा उदयपुर, 60 फीसदी होटल बुक, देख सकेंगे स्पेशल काइट शो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *