Rajasthan: जयपुर शहर की 8 सीटों पर कांग्रेस नेताओं ने पेश की दावेदारी, इन उम्मीदवारों को मिलेगी वरीयता
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Election 2023:</strong> जयपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों के लिए चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के दावेदारों ने सुबह एआईसीसी महासचिव राजस्थान प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य पर्यवेक्षक के सामने अपनी बात रखी है. वहां पर आवेदन भी दिए हैं. इस दौरान भंवर जितेंद्र सिंह और राजस्थान सरकार में मंत्री साले मोहम्मद जिला ने उनकी बातें सुनी हैं. उनसे बातचीत भी की है. जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाली आठ विधानसभा क्षेत्रों को अल्फाबेटिकल तरीके से रखा गया था. </p>
<p style="text-align: justify;">आदर्श नगर, बगरू, सिविल लाइन, हवामहल, किशनपोल, मालवीय नगर, सांगानेर, विद्याधर नगर के विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक आवेदकों ने एक-एक कर प्रभारी से मुलाकात की और अपने बारे में विस्तार से जानकारी दी है. एआईसीसी पर्यवेक्षक भंवर जितेंद्र सिंह ने आवेदकों से कहा कि आप यदि क्षेत्र में लगातार कार्यरत हैं तो निश्चित रूप से आप लोगों को टिकट में वरीयता दी जाएगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>30 तक जमा करना है </strong><br />बगरू विधानसभा से कांग्रेस टिकट की दावेदारी कर रहे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरिया ने बताया कि कांग्रेस के टिकट को लेकर उम्मीदवारों में उत्साह से स्पष्ट है कि जनता में कांग्रेस को लेकर सकारात्मक रुख है और वो एक बार फिर कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है. </p>
<p style="text-align: justify;">युवा उम्मीदवारों को अवसर देने को लेकर अलोरिया ने बताया, ‘इस बार के चुनावों में पार्टी युवाओं को उचित अवसर देने का मन बना चुकी है. यही कारण है कि युवा मतदाताओं का रुझान भी दिख रहा है. वहीं जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाडी ने बताया कि जयपुर शहर की आठ विधानसभा के 221 आवेदकों में से करीब 197 कार्यकर्ताओं ने आज मुलाकात की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगे की प्रक्रिया में 30 अगस्त तक प्राप्त आवेदनों को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करना है. इसकी पूरी तैयारी चल रही है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अभी चलती रहेगी प्रक्रिया </strong><br />कांग्रेस में चुनाव के लिए मैदान तैयार किये जा रहे है. इसके लिए लगातार प्रक्रिया चल रही है. युवाओं और महिलाओं को वरीयता देने की तैयारी चल रही है. ऐसे में कई सीटें हैं जहां पर युवा और महिला को मैदान में उतारा जा सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Bharatpur: बीमारी से तंग आकर महिला ने बेटी संग कर ली खुदकुशी, नहर में तैरते मिले दोनों के शव" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/bharatpur-a-woman-allegedly-jumped-into-canal-with-her-daughter-both-died-ann-2482523" target="_blank" rel="noopener">Bharatpur: बीमारी से तंग आकर महिला ने बेटी संग कर ली खुदकुशी, नहर में तैरते मिले दोनों के शव</a></strong></p>
Source link