News

Raja Bhaiyaa Raghuraj Pratap Singh Not Support Any Party BJP SP in 2024 Lok Sabha Election


Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह इस बार चुनाव में किसी भी दल को समर्थन नहीं करने वाले हैं. हालांकि, उन्होंने एक चुनावी कार्यक्रम में यह कहकर सभी को हैरान कर दिया कि कुंडा और बाबागंज पूरा चुनाव पलट देंगे. उनका इशारा बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों की ओर था. 

यूपी तक के मुताबिक, लोगों को संबोधित करते हुए राजा भैया ने कहा कि एक बार कहेंगे पूरा कुंडा, पूरा बाबागंज और पूरा प्रतापगढ़ वोटों के आशीर्वाद से झोली भर देगा. मैंने यह जनसभा-कार्यकर्ता सम्मेलन इसलिए बुलाया है, ताकि मैं आपको कह सकूं कि मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करिए. आज जो प्रत्याशी मैदान में हैं, उनमें से एक भी ऐसा नहीं है, जिसकी हम जिम्मेदारी ले सके और कह सके कि हम जानते हैं. वह बीजेपी-सपा उम्मीदवारों की बात कर रहे थे.

विकास का काम कराना ही जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी नहीं: राजा भैया

राजा भैया ने कहा कि हमारे पास उम्मीदवारों की कोई गारंटी नहीं है. मुझे नहीं मालूम है कि अगर हमारे कहने पर आपने किसी को जिता दिया तो वो कल आपके लिए खड़ा रहेगा या नहीं. किसी भी जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी सिर्फ यह नहीं होती कि वह सिर्फ विकास काम कराए. उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से राजनीति की धारा बदल गई है. जनता के सुख-दुख में खड़े होकर हमने दिखाया है कि जनप्रतिनिधि का सही अर्थ क्या होता है. 

कुंडा विधायक ने आगे कहा कि पहले विधानसभा चुनाव में हम विधायकों-जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करते थे कि आप हमारे गांव आइए. मुख्य अतिथि बनिए, तब जाकर के कभी विधायक तो कभी सांसद के दर्शन हुआ करते थे. आज जनप्रतिनिधि आपकी समस्या का समाधान करने के लिए आपके दरवाजे पर जाता है. बीजेपी और सपा का समर्थन नहीं कर राजा भैया ने दोनों ही दलों की मुश्किलें बढ़ा दी है. इसकी वजह से अब दोनों दलों के लिए जौनपुर में जीत मुश्किल हो गई है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: BJP को राजा भैया और धनंजय सिंह का समर्थन क्यों जरूरी? क्या हुई है डील



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *