Raja Bhaiya wife Bhanvi Kumari Singh gave important advice to Yogi government | राजा भैया की पत्नी नेइस मुद्दे पर योगी सरकार को दी जरूरी सलाह! कहा
उत्तर प्रदेश स्थित प्रतापगढ़ से कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने राज्य में योगी सरकार को अहम सलाह दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर भानवी सिंह ने एनकाउंटर के मुद्दे को लेकर अपना पक्ष रखा है.
भानवी सिंह ने लिखा कि अपराधियों का रियल एनकाउंटर होगा तो सवाल नहीं उठेंगे लेकिन भरोसे का एनकाउंटर हो जाये तो सवाल उठना लाज़िमी है. रामराज की पहली शर्त है जनता का विश्वास न डिगे.
अपराधियों का रियल एनकाउंटर होगा तो सवाल नहीं उठेंगे लेकिन भरोसे का एनकाउंटर हो जाये तो सवाल उठना लाज़िमी है। रामराज की पहली शर्त है जनता का विश्वास न डिगे।
— Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) September 23, 2024
भानवी सिंह ने यह पोस्ट ऐसे वक्त में की है जब योगी सरकार एनकाउंटर को लेकर सवालों के घेरे में है.