Raj Thackeray son Amit Thackeray will contest maharashtra assembly election after lok sabha election 2024 ann
Raj Thackeray son Amit Thackeray News: महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकर परिवार के एक और सदस्य की एंट्री होने जा रही है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे अपने बेटे अमित ठाकरे को राजनीति में उतारने की तैयारी कर रहे हैं. अमित ठाकरे के जन्मदिन जिस तरह से शक्तिप्रदर्शन किया गया उससे यह साफ हो गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अमित ठाकरे सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. मुंबई में अधिकतर जगहों पर अमित ठाकरे के कई होर्डिंग भी लगाए गए हैं.
पीएम मोदी और अमित ठाकरे साथ मंच पर दिख चुके हैं
महाराष्ट्र की राजनीति में हमेशा से ठाकरे परिवार का दबदबा रहा है. इस लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे इंडिया गठबंधन के साथ हैं तो राज ठाकरे एनडीए के साथ हैं. अमित ठाकरे ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच शेयर किया था. उन्होंने पिता राज ठाकरे के साथ गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी किया था. इस लोकसभा चुनाव की कई रैलियों में भी अमित ठाकरे पिता राज ठाकरे के साथ नजर आ चुके हैं.
अमित ठाकरे कई क्षेत्रों में कर चुके हैं काम
अमित ठाकरे ने मुंबई के डीजी रुपारेल कॉलेज से कॉमर्स में ग्रैजुएट किया है. इसके बाद वह राज ठाकरे के एमएनएस पार्टी के छात्र संगठन के नेता बनाए गए. छात्रों के विषयों को लेकर मुंबई, पुणे जैसै शहरों में अमित के नेतृत्व में कई मोर्चे निकाले गए. 27 जनवरी 2019 को उन्होंने मिताली बोरुडे के साथ शादी की थी, जिसमें देश-विदेश से कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुए थे. अमित ठाकरे ने इस लोकसभा चुनाव में पुणे, मुंबई और ठाणे के कई क्षेत्रों में अंडरग्राउंड काम किया, जिसके बाद एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने अमित ठाकरे को चुनाव लड़ाने की मांग की.
विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं अमित ठाकरे
इस लोकसभा चुनाव के दौरान राज ठाकरे की मुलाकात बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं से हुई. पीएम मोदी ने राज ठाकरे के साथ मंच साझा किया. शायद इसकी अगली तस्वीर अब महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकती है. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पहले से राजनीति में ठाकरे है. अब जल्द ही अमित ठाकरे भी महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं.