Fashion

raj babbar claims congress will win all 10 seat of haryana lok sabha elections 2024


Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) से लोकसभा का चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ रहे कांग्रेस नेता राज बब्बर (Raj Babbar) ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी राज्य की सभी 10 सीटें जीतेगी. राज बब्बर ने कहा, ”गुरुग्राम में जनता की प्रतिक्रिया देख रहा हूं और ऐसा माहौल बन चुका है जहां लोग पर चाह रहे हैं कि इस बार बीजेपी को सरकार में न आने दें.” राज बब्बर ने बीजेपी के ‘400 पार’ के नारे को लेकर कहा कि वह खुद अपने आप को धोखा दे रही है. जैसे रट्टू तोता बोलता है वैसे ही बीजेपी में सभी यह रट रहे हैं. 

समाचार एजेंसी ने एएनआई से बातचीत में कहा, ” बीजेपी अपने आप को धोखा दे रही है. वस्तुस्थिति देखकर भी धोखा दे रही है. इस तरह के प्रचार और प्रपंच से जनता में चुनाव नहीं जीते जाते. इसने फिल्म का ट्रेलर 2014 में दिखाया. जनता को लगा कि फिल्म आ रही है. उसके इंतजार में 2019 में भी चुनाव जीत गए. अब फिल्म देखने के बाद अब ‘द इंड ‘ लग गया है. फिल्म देखकर लोगों ने कहा कि बहुत अच्छी नहीं है. ट्रेलर से प्रचार किया है. प्रचार प्रसार से प्रोडक्ट समझ में आता है और उनका प्रोडक्ट आ गया है.”

मिट्ठू तोते की तरह रट रहे ‘400 पार’ – राज बब्बर
‘400 पार’ के नारे पर बीजेपी पर तंज करते हुए राज बब्बर ने कहा, ”कहां से 400 पार सीटें ला रहे हैं. कौन सी सीट पर बढ़त मिल रही है. कश्मीर से बढ़त है? पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार या बंगाल, कहां से बढ़त ले रहे हैं? राजस्थान, मध्य प्रदेश या महाराष्ट्र से बढ़त ले रहे हैं? गुजरात का मैं नहीं कह सकता, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंधा या तेलंगाना से बढ़त ले रहे हैं? ये तो पता होना चाहिए. 400 पार गिनतियां हो गई हैं. मिट्ठू तोता पिंजड़े में बंद होता है. सरकार ने बांधा हुआ है जो आता है वह चार सौ पार कहता रहता है.”

मैनिफेस्टो को लेकर बीजेपी को दिया यह जवाब
बीजेपी द्वारा कांग्रेस मैनिफेस्टो को मुस्लिम लीग का मैनिफेस्टो बताए जाने पर  राज बब्बर ने कहा, ”ये पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक जो मैनिफेस्टो रहा है, उसमें प्रगति आई है और स्मॉल स्केल इंडस्ट्री बढ़ी है. वह मोदी जी की सरकार में धड़ाम से नीचे आ गई है. इनके बारे में ज्यादा बोलने का फायदा नहीं है. जमीन को नहीं समझ रहे हैं.”

आरक्षण के मुद्दे पर राज बब्बर का जवाब
विरोधियों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो आरक्षण खत्म कर खास वर्ग विशेष को दे देगी?  इस सवाल पर राज बब्बर ने कहा, ”इको कानून पर भरोसा नहीं है. हमें है. जो नहीं हो सकता उसपर क्यों बात करें. जो दलित और पिछड़े का जो कोटा है, उसे कैसे खत्म करेंगे. ये सवाल इनके द्वारा किया गया प्रपंच है.”

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बागी विधायकों पर JJP का एक्शन, विधानसभा अध्यक्ष से की सदस्यता खत्म करने की मांग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *