Fashion

Raipur police revealed robbery case crime in army uniform 10 accused arrested ANN


Raipur Crime News: रायपुर में नगरीय निकाय चुनावों की वोटिंग के दौरान 60 लाख की डकैती का खुलासा हो गया है. महज दो दिनों में पुलिस ने साजिश का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस के मुताबिक डकैती को अंजाम देने वाले पीड़ित के करीबी ही निकले. पुलिस ने डकैती मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ लूट की 59 लाख 50 हजार राशि भी बरामद कर ली है. सनसनीखेज वारदात 11 फरवरी को खम्हारडीह थाना इलाके के अनुपम नगर में हुई थी. 20 मिनट के अंदर 60 लाख रुपये और जेवर लूट की वारदात दिनदहाड़े हुई थी.

लुटेरे आर्मी की यूनिफॉर्म पहने हुए थे. घर में घुसे लुटेरे पिस्टल के बल पर बुजुर्गों को डराया. बताया जाता है कि उन्होंने लाल सलाम के नारे भी लगाए. लुटेरों ने घर की बुजुर्ग महिलाओं को नकली इंजेक्शन लगाकर साइकोलॉजिकल प्रेशर में लाने की कोशिश भी की. शोर मचाने पर घर को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई. पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार ने कुछ दिन पहले पुश्तैनी जमीन 65 लाख रुपये में बेची थी. घर में कैश मौजूद था. लूटपाट को अंजाम देने के बाद सभी लुटेरे बिना नंबर की गाड़ी से फरार हुए थे. हाईवे पर लुटेरों के साथी ऑल्टो गाड़ी में इंतजार कर रहे थे.

निकाय चुनाव के दौरान 60 लाख की डकैती का खुलासा

ऑल्टो गाड़ी में सभी डकैतों ने लूट के पैसों का बंटवारा किया. बंटवारे के बाद दोनों गाड़ियों में सवार होकर लुटेरे आगे बढ़ने लगे. इस दौरान सीसीटीवी में ऑल्टो गाड़ी का नंबर कैद हो गया. नंबर को ट्रेस करके पुलिस लुटेरों तक पहुंच गई. छापेमारी के बाद पुलिस को सफलता मिली. लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 60 लाख की डकैती का खुलासा कर दिया. डकैती की वारदात में शामिल रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बलोदा बाजार और महाराष्ट्र के नागपुर से कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

50 पुलिस कर्मियों की टीम की 48 घंटे में मिली सफलता

पुलिस ने रकम की जानकारी रखने वाले परिवार के करीबी लोगों से पूछताछ की थी. रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने पूरी टीम को बधाई देते हुए 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि एंटी क्राइम यूनिट के एसीपी संदीप मित्तल और करीब 50 पुलिस कर्मियों की टीम ने 48 घंटे में वारदात का पर्दाफाश कर दिया. लूट की राशि भी लुटेरों के पास से बरामद कर ली गई है. 

विनीत पाठक की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-

Maha Kumbh 2025: CM विष्णु देव साय ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, व्यवस्था पर क्या कहा?

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *