Fashion

Railway Board Approved Renovation Of Mathura Junction Railway Station Platforms And Passenger Facilities Increased


Renovation of Mathura Railway Station: रेलवे बोर्ड ने मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत यहां प्लेटफॉर्म की संख्या और यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा. मथुरा का यह रेलवे स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के तहत आता है. यहां से रोजाना औसतन 163 से अधिक रेलगाड़ी, यात्री और मालगाड़ी गुजरती हैं.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में हुई रेल यातायात में वृद्धि के कारण इस स्टेशन के नवीनीकरण की जरूरत महसूस की जा रही थी. इस प्रस्ताव के तहत स्टेशन पर दो नये प्लेटफॉर्म की सुविधा बढ़ेगी, एक प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जाएगा और रेलगाड़ियों के सुरक्षित संचालन के लिए विद्युत इंटरलॉकिंग के साथ-साथ कई रेलवे पटरियों का पुनर्निर्माण किया जायेगा. जिससे रेलगाड़ियों का संचालन सुगम हो सकेगा.

दिल्ली आने वाली रेलगाड़ियों का समय बचेगा

नवीनीकरण के बाद कासगंज होते हुए देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र और भरतपुर तथा अछनेरा से होते हुए देश के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र से दिल्ली आने वाली रेलगाड़ियों का समय बचेगा और उनकी गति में सुधार होगा. इसके साथ ही मालढुलाई रेलगाड़ियों के परिचालन में भी तेजी आएगी.

उत्तर मध्य रेलवे ने पांच अक्टूबर को रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर 116 दिन लंबी नवीनीकरण की योजना की प्रस्तुति दी थी, जिसके तहत काम 16 अक्टूबर से शुरू किया जाना था. योजना में 222 रेलगाड़ियों को रद्द करने और 44 रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन का व्यापक विवरण दिया गया था.

क्षेत्रीय रेलवे के एक सूत्र ने बताया, ‘‘उम्मीद थी कि बोर्ड 16 अक्टूबर से पहले इसे मंजूरी दे देगा और योजना के मुताबिक काम शुरू हो जाएगा. हालांकि, बोर्ड की मंजूरी 16 अक्टूबर की शाम को मिली। ऐसे में अब रेलगाड़ियों को रद्द करने और मार्ग में परिवर्तन की योजना नये सिरे से बनानी पड़ेगी। ऐसे में काम दिवाली के बाद ही शुरू होने की संभावना है.’’

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, पीएम मोदी भव्य कार्यक्रम में होंगे शामिल

 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *