Rail Fare Indian Railways Fare Big Relief For Passengers Travel Only in 10 rs in these Trains Check List
Train Fare: ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत दी है. मार्च 2024 में रेलवे ने पैसेंजर गाड़ियों से स्पेशल स्टेटस का दर्जा हटा दिया है. इससे इन ट्रेनों का न्यूनतम किराया 30 रुपये से घटकर 10 रुपये हो गया है. अब 45 किलोमीटर के दायरे में सवारी गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को सिर्फ 10 रुपये किराया देना होगा.
दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से बंद कर दिया था और न्यूनतम किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया था. अब रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद इस किराए को याथावत कर दिया गया है. साथ ही टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर और यूटीएस ऐप को भी अपडेट किया गया है.
इन रूट्स पर हटा स्पेशल स्टेटस
गोरखपुर से नरकटियागंज जंक्शन से खुलने वाली करीब डेढ़ दर्जन पैसेंजर ट्रेनों से विशेष दर्ज हटा दिया गया है. मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, रक्सौल और गौनाहा रेलखंड पर डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री ट्रेनों का परिचालन होता है.
नरकटियागंज से गोरखपुर जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05497, 05498, 05095, 05096, 05039, 05040 का किराया कम कर दिया गया है. इसके अलावा नरकटियागंज और मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेन संख्या 05260, 05259, 05258 और 05257 का किराया भी कम कर दिया गया है.
साथ ही नरकटियागंज से रक्सौल के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 05210, 05209, 05542, 05541, 05588, 05587, 05555, 05556 और नरकटियागंज से गौनाहा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 05528 और 05527 से विशेष दर्जा हटाकर किराये में कटौती की जायेगी.
गौरतलब है कि रेलवे के नये नियमों में बदलाव के कारण नरकटियागंज से बेतिया, बगहा, रक्सौल और गौनाहा तक पैसेंजर ट्रेन का किराया सिर्फ 10 रुपये, सुगौली और मोतिहारी का किराया 20 रुपये, मुजफ्फरपुर का किराया 35 रुपये और गोरखपुर का किराया भी 35 रुपये हो गया है.
इसके अलावा उत्तर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए बुधवार को कश्मीर घाटी में ट्रेन किराया कम करने का फैसला किया. अधिकारियों ने कहा, रेलवे ने घाटी में यात्री ट्रेनों में सेकेंड क्लास का साधारण किराया बहाल कर दिया है. उन्होंने बताया कि शुल्क 40 से 50 प्रतिशत तक कम हो गए हैं. राहत से पहले सदुरा स्टेशन (अनंतनाग जिला) से श्रीनगर तक किराया 35 रुपये था. यह अब 15 रुपये पर आ गया है. अधिकारियों ने कहा, यह राहत कश्मीर की पूरी घाटी में लागू है.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: रेलवे ने बदला श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल, जानें क्या है नया टाइम