Fashion

Rail Derail: दरभंगा-रक्सौल ट्रेन खंड में मालगाड़ी के दो डब्बे हुए बेपटरी, रेलवे ट्रैक हुआ क्षतिग्रस्त, सड़क पर लगी लंबी जाम



<p style="text-align: justify;"><strong>Rail Derail:</strong> भारत नेपाल सीमा के पास रक्सौल रेलवे फाटक संख्या 33A के पास मालगाड़ी का इंजन बुधवार को डिरेल हो गया. इससे नेपाल के काठमांडू-दिल्ली भाया रक्सौल रोड पर कई घंटों तक जाम लग गया. नेपाल से भारतीय क्षेत्र का आवागमन बाधित रहा. वहीं, भारत नेपाल को जोड़ने वाली एनएच 527 डी रेलवे फाटक के दोनों तरफ लोगो की भीड़ के साथ गाड़ियों का लंबी कतारें लग गईं. वहीं, छह घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद मालगाड़ी को पटरी पर लाया गया जिसके बाद परिचालन शुरू हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विशाखापट्टनम से बीरगंज ड्राई पोर्ट जा रही थी मालगाड़ी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी विशाखापट्टनम से बीरगंज ड्राई पोर्ट जा रही थी जो बीरगंज ड्राई पोर्ट पहुंचने से करीब 2 किलोमीटर पहले ही दो डिब्बे बेपटरी हो गए. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. मालगाड़ी दरभंगा-रक्सौल रेल खंड में डिरेल हुआ. वहीं, रक्सौल रेलवे कर्मचारियों की काफी मशक्कत के बाद मालगाड़ी का डिब्बा पटरी पर लाया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रक्सौल के रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने दी जानकारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रक्सौल रेलवे स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने मालगाड़ी डिरेल में जानकारी देते हुए बताया कि दरभंगा रक्सौल रेल खंड में रक्सौल फाटक संख्या 33A के समीप डिरेल की घटना हुई जिससे दरभंगा-रक्सौल-नरकटियागंज परिचालन कुछ देर बंद रहा. वहीं, मालगाड़ी के दो डिब्बे के उतरने के कारण ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया जिसे कर्मचारियों के सहयोग से मालगाड़ी के डिब्बा को पटरी पर लाया गया. साथ ही रेलवे ट्रैक को ठीक कर परिचालन शुरू की गई. मालगाड़ी को बीरगंज ड्राई पोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया है जहां मालगाड़ी पहुंच गई है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ट्रेन हादसा हो गया है. यहां पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19168 भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/states/bihar/aurangabad-news-jdu-leader-shot-pacs-president-son-in-bihar-ann-2766134">Aurangabad News: औरंगाबाद में पैक्स अध्यक्ष के बेटे को बाइक सवार ने मारी गोली, घायल, जेडीयू नेता पर लगा आरोप</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *