Raigarh AAP Former Candidate Fired Bullets At BJP Leader in Land Dispute Case In Chhattisgarh News ANN | Raigarh Crime: रायगढ़ में AAP के पूर्व प्रत्याशी ने BJP नेता को मारी गोली, हालत नाजुक, जानें
Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जमीन विवाद में फायरिंग (Firing) की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने बीजेपी कार्यकर्ता पर दिनदहाड़े तीन गोलियां दाग दीं. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है. आरोपी का नाम अमर अग्रवाल है. घायल को उपचार के लिए पहले सिविल अस्पताल खरसिया ले जाया गया, बाद में वहां से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.
रायगढ़ फायरिंग मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी नेता के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. खरसिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 307, 506, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. देर शाम तक पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली.
रायगढ़ में जमीन विवाद में फायरिंग
जानकारी के अनुसार खरसिया थाना अंतर्गत संजयनगर क्षेत्र में 04 मार्च को जमीन विवाद में आरोपी अमर अग्रवाल ने गोपालगिरी पर एयरगन से गोली चला दी. हादसे में पीठ और सिर के ठीक पीछे चोट लगी है. हादसे में घायल को सिविल अस्पताल खरसिया ले जाकर भर्ती कराया गया. जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है घायल शख्स बीजेपी का कार्यकर्ता है और वो खरसिया के संजयनगर क्षेत्र में रहता है. आरोपी अमर अग्रवाल पूर्व में आम आदमी पार्टी से विधानसभा प्रत्याशी रह चुका है. दोनों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है.
आरोपी ‘आप’ नेता के खिलाफ केस दर्ज
सोमवार को विवादित जमीन की नापी होनी थी, लेकिन इससे पहले नोकझोंक हो गई. आरोपी ने तीन गोलियां सिर और पीठ में दाग दी, जिससे गोपालगिरी मौके पर ही बेहोश हो गया. हादसे के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गया. सूचना के बाद खरसिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. देर शाम तक पुलिस आरोपी को लेकर जानकारी जुटाती रही. खरसिया पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एयर गन से फायर किया है. घटना की जानकारी के बाद खरसिया विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बर्तन चमकाने के बहाने साफ कर दिए सोना-चांदी, ठगों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को लगाया लाखों का चूना