Raigad Factory Explosion Seven Dead NDRF Rescue Operations Continue Announcement Of Financial Help From Company And CM Relief Fund
Blue Jet Healthcare Company: महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigad) जिले में शुक्रवार को एक दवा कंपनी में विस्फोट के बाद आग लग गई थी. रायगढ़ महाड़ हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. 11 लापता लोगों में से 7 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. मौके पर एनडीआरएफ (NDRF) द्वारा सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. अन्य बाकी लापता लोगों की तलाश भी जारी है. पुलिस के मुताबिक, महाड एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी में सुबह करीब साढ़े 10 बजे विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लग गई और परिसर में रखे रसायनों से भरे ड्रमों में विस्फोट हो गया. अधिकारियों ने पू्र्व में बताया था कि पहले आग लगी और उसके बाद फैक्टरी में विस्फोट हुआ.
कंपनी और सीएम राहत कोष की तरफ से आर्थिक मदद का ऐलान
कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को 30 लाख रुपये दिए जायेंगे. मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए की मदद की जायेगी. बीमा के माध्यम से 8 से 11 लाख एक परिवार को मिलेंगे. कुल मिलाकर 45 लाख तक की मदद मृतकों के परिवारों को की जायेगी.
पहले आग लगी फिर हुआ धमाका
अधिकारी ने बताया कि बताया कि परिसर में रखे रसायनों और अन्य ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग और भड़क गई, जिसकी वजह से खोज और बचाव अभियान में बाधा हुई. अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की दस गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया था, जिन्होंने बाद में आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए पुलिस और दमकल कर्मियों ने खोज अभियान चलाया हुआ है, जिसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को भी शामिल किया गया है.